Advertisment

मुंबई में 2 करोड़ में नीलाम हुआ दाऊद का 15 हजार का प्लॉट, यहां अब सनातन धर्म की पाठशाला चलाएंगे खरीदार

दाऊद इब्राहिम की सारी डॉनगिरी हवा हो चुकी है। लोगों के जेहन से डर मिट चुका है।महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित उसकी प्रॉपर्टी की नीलामी हुई।

author-image
Kalpana Madhu
मुंबई में 2 करोड़ में नीलाम हुआ दाऊद का 15 हजार का प्लॉट, यहां अब सनातन धर्म की पाठशाला चलाएंगे खरीदार

दाऊद इब्राहिम की सारी डॉनगिरी हवा हो चुकी है। लोगों के जेहन से उसका डर पूरी तरह से मिट चुका है। इसकी बानगी तब दिखी, जब महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित उसकी प्रॉपर्टी की नीलामी हुई।

Advertisment

इस दौरान उसका(Dawood Ibrahim) एक प्लॉट 2 करोड़ रुपए की कीमत में बिका। नीलामी में इस प्लॉट की न्यूनतम बोली सिर्फ 15 हजार रुपया रखी रखी गई थी।

दाऊद के इस प्लॉट को जिस व्यक्ति ने खरीदा, उनका नाम है अजय श्रीवास्तव। अजय श्रीवास्तव एक वकील हैं। वे अब इस प्रॉपर्टी पर एक सनातन स्कूल खोलेंगे, जिसमें हिंदू धर्म से संबंधित विषयों की भी शिक्षा दी जाएगी।

संजय श्रीवास्तव ने पहले भी दाऊद की तीन प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म पाठशाला खोला है।

Advertisment

संबंधित खबर:

Mumbai Blast 1993: मुंबई धमाकों के 4 वांटेड पर पुलिस का बड़ा एक्शन, दाऊद के है खास करीबी….

दाऊद की संपत्ति के लिए क्यों खर्च किए 2 करोड़ रुपये?

अजय श्रीवास्तव से जब यह पूछा गया कि, उन्होंने दाऊद(Dawood Ibrahim) की 15 हजार वाली संपत्ति को 2 करोड़ में क्यों खरीदी? तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं ज्योतिष शास्त्र में विश्वास रखता हूं और इस प्लॉट का सर्वे नंबर और उनकी राशि का अंक, ज्योतिष में एक अंक जोड़ती है। जो उनके लिए लकी साबित होता है।'

बनाएंगे सनातन स्कूल

अजय श्रीवास्तव ने कहा कि, वो दाऊद(Dawood Ibrahim) की इस संपत्ति पर एक सनातन स्कूल बनाना चाहते हैं। असल में दाऊद की सपंत्ति खरीदने वाले लोग उसे ये दिखाना चाहते हैं कि वो एक सच्चे देशभक्त हैं। कई लोग दाऊद की सपंत्ति इसलिए भी खरीदते हैं ताकि उसको दिखा पाए कि वो उनसे डरते नहीं हैं।

Advertisment

संबंधित खबर:

NIA Action ON Dawood Gang: दाऊद गिरोह के दो सरगनों पर पकड़, इन गतिविधियों में थे संलिप्त

दो प्लॉट के लिए कोई खरीददार नहीं मिला

5 जनवरी को दाऊद(Dawood Ibrahim) के 4 प्लॉट नीलाम होने थे। जिसमें से दो को कोई खरीदार नहीं मिला। उसका 1730 वर्ग मीटर का एक एग्रीकल्चरल प्लॉट 3 लाख 28 हजार रुपए में नीलाम हुआ। इसका रिजर्व प्राइज 1 लाख 56 हजार 270 रुपए था।

वहीं, 170.98 वर्ग मीटर का प्लॉट 2 करोड़ 1 लाख रुपए में बिका। इसका रिजर्व प्राइज 15 हजार 440 रुपए था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Bangladesh Elections: बांग्लादेश में 30 देशों के 180 एक्सपर्ट्स चुनाव को मॉनिटर करेंगे

Top Hindi News Today: मध्यप्रदेश में महंगी होगी शराब, 10% तक एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी, भोपाल के बालगृह से 26 बच्चियां गायब, बिना अनुमति चल रहा था बालगृह

Sachin Pilot: नए प्रदेश प्रभारी का पहला दौरा, लोकसभा चुनावों को लेकर होगी बैठक

Bangladesh Election Violence: बांग्लादेश में चुनाव से 2 दिन पहले हिंसा, ट्रेन में लगाई आग, 5 की मौत

Ration Scam Case: बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाही, टीएमसी नेता को किया गिरफ्तार

hindi news Dawood Ibrahim gangster dawood ibrahim Ancestral Property Auction Karachi Don
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें