Advertisment

DAVV News: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने शुरू किया समर प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स को मिलेगा 15-20 हजार रुपये का स्टाइपेंड

DAVV Summer Placement: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) के तक्षशिला परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) ने पहली बार समर प्लेसमेंट की शुरुआत की है। इस पहल के तहत पहले दो दिनों में ही 16 छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनियों ने इंटर्नशिप के लिए चुना है।

author-image
Kushagra valuskar
DAVV News: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने शुरू किया समर प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स को मिलेगा 15-20 हजार रुपये का स्टाइपेंड

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी। (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स
  • स्टूडेंट्स के लिए गोल्डन ऑपर्च्युनिटी, इंटर्नशिप के साथ मिलेगा स्टाइपेंड।
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईएमएस विभाग में शुरू हुआ समर प्लेसमेंट।
  • 16 छात्रों को मिली इंटर्नशिप की पेशकश, मिलेगा 15-20 हजार रुपए का स्टाइपेंड।
Advertisment

DAVV Summer Placement: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) के तक्षशिला परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) ने पहली बार समर प्लेसमेंट की शुरुआत की है। 16 छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनियों ने इंटर्नशिप के लिए चुना है। इन छात्रों को 15 से 20 हजार रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। यह इंटर्नशिप 6 से 8 हफ्ते की होगी, जो स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्हें कंपनियों की ओर से नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है।

आईएमएस ने शुरू किया अनूठा प्रयोग

आईआईएम जैसे बड़े संस्थान पहले से ही समर प्लेसमेंट पर काम कर रहे हैं, लेकिन डीएवीवी के टीचिंग विभागों में छात्र अब तक अपने स्तर पर ही इंटर्नशिप करते थे। इस बार आईएमएस ने अपने स्तर पर प्लानिंग करके 40 से अधिक कंपनियों को कैंपस में आमंत्रित किया है।

आईएमएस के डायरेक्टर डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक अनूठा प्रयोग है, जिसके तहत एमबीए छात्रों के लिए समर प्लेसमेंट की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जो भी छात्र इंटर्नशिप करना चाहते हैं, उन्हें यह अवसर मिले।

Advertisment

publive-image

आईएमएस में एमबीए की विविध स्पेशलाइजेशन

आईएमएस विभाग में एमबीए की कई स्पेशलाइजेशन उपलब्ध हैं, जिनमें फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, एचआर, ई-कॉमर्स (इंटीग्रेटेड और पीजी), फॉरेन ट्रेड और अन्य शामिल हैं। यहां कोर एमबीए की सुविधा भी है। वर्तमान में आईएमएस में 2200 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं।

सीयूईटीके माध्यम से यहां यूजी और पीजी प्रोग्राम में प्रवेश होता है। पिछले तीन सालों की सीयूईटी रैंकिंग में आईएमएस के दो कोर्स छात्रों की पसंद में पहले और दूसरे स्थान पर रहे हैं। सिमेट रैंकिंग में भी आईएमएस का कोर एमबीए प्रदेशभर में टॉप 3 में शामिल है।

स्टूडेंट्स को मिलेगा बड़ा फायदा

इस पहल से आईएमएस के छात्रों को काफी फायदा होगा। उन्हें इंटर्नशिप के लिए अलग-अलग कंपनियों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, बल्कि कैंपस में ही कंपनियां उन्हें चयन प्रक्रिया के तहत मौका देंगी। साथ ही, पहली बार उन्हें स्टाइपेंड भी मिलेगा।

Advertisment

अगर छात्र इंटर्नशिप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें उसी कंपनी में नौकरी का अवसर मिल सकता है। भविष्य में फाइनल प्लेसमेंट के दौरान भी इस इंटर्नशिप का अनुभव और सर्टिफिकेट उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।

यह भी पढ़ें-

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड ने बरती सख्ती, समय पर आए रिजल्ट, कॉपी चेकर के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस जरूरी

Tomato Prices in MP: मध्यप्रदेश के किसानों की मुश्किलें, टमाटर की बंपर पैदावर, लेकिन दामों में भारी गिरावट

Advertisment
davv news Devi Ahilya University summer placement IMS DAVV internship opportunities MBA summer placement in Indore DAVV campus recruitment 2025 Devi Ahilya University internship stipend Best MBA college in Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें