Advertisment

David Warner Video: साड़ी में डांस करते दिखे डेविड वॉर्नर, वीडियो ने मचाया तहलका

author-image
Bansal News
David Warner Video: साड़ी में डांस करते दिखे डेविड वॉर्नर, वीडियो ने मचाया तहलका

David Warner Video: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर अपनी परफॉर्मेस के अलावा फनी वीडियोज के लिए जाने जाते है। वॉर्नर अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भारत से जुड़े हुए फिल्मी गानों पर पोस्ट शेयर करते रहते है। जिसमें वो कभी बॉलीवुड तो कभी भारत की साउथ फिल्मों के डायलॉग भी बोलते नजर आते है। अब हाल ही में डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस बार वॉर्नर साड़ी पहने भारतीय गानें पर डांस करते देखे जा सकते है।

Advertisment

publive-image

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर साड़ी में डांस कर रहे है। वो भी रश्मिका मंधाना के गाने पर। डांस के दौरान वो कई बार अपना ड्रेस बदल लेते है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए वॉर्नर ने लिखा- इसके लिए सॉरी। वहीं आगे वॉर्नर ने रश्मिका को भी सॉरी कहा। देखें वीडियो...

[video width="720" height="1280" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/sooooo-sorry-for-this-one-guess-weird.mp4"][/video]

वहीं क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के इस वीडियो को देख लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे है। वीडियो पर भारत के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि इससे अच्छे लुक में कभी नहीं देखा। वहीं एक यूजर ने लिखा- कंट्रोल वॉर्नर भाई कंट्रोल। जबकि एक यूजर ने लिखा- इंटरनेशनल क्रश वॉर्नर मामा।

Advertisment

बता दें कि डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप 2022 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। वहीं IPLके अगले सीजन में एक बार फिर से वो डेविड कैपिटल्स से खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि वो खूब रन बनाएंगे।

David warner David Warner Instagram david warner dance on bollywood songs david warner delhi capitals david warner funny saree dance david warner insta video david warner ipl stats david warner latest news david warner rashmika mandana david warner records david warner sari dance david warner sari dane video david warner social media David Warner Video david warner world cup 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें