Advertisment

David Warner: स्टार बल्लेबाज ने की क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कॉपी, पीसी के दौरान टेबल से हटाई कोका कोला की बोतल

David Warner: स्टार बल्लेबाज ने की क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कॉपी, पीसी के दौरान टेबल से हटाई कोका कोला की बोतल David Warner: Star batsman copies Cristiano Ronaldo, Coca Cola bottle removed from table during PC

author-image
Bansal News
David Warner: स्टार बल्लेबाज ने की क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कॉपी, पीसी के दौरान टेबल से हटाई कोका कोला की बोतल

(Image Credit Twitter: @mufaddal_vohra)

दुबई। आस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चलते हुए यहां चल रहे टी20 विश्व कप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने सामने रखी कोका कोला की बोतलों को कुछ देर के लिये हटा दिया।

Advertisment

आस्ट्रेलिया की श्रीलंका पर सात विकेट से जीत के नायक वार्नर ने संवाददाता सम्मेलन शुरू होने से कुछ देर पहले अपने आगे रखी ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ की दोनों बोतलों को उठाया और मुस्कराते हुए कहा, ‘‘क्या मैं इन्हें हटा सकता हूं। हालांकि मुझे इन्हें यहीं रखना है।’’

उन्होंने दोनों बोतलों को वापस रखते हुए कहा, ‘‘अगर यह क्रिस्टियानो के लिये अच्छा है तो मेरे लिये भी अच्छा है। यह सही है।’’रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने पास से शीतल पेय की बोतलों को हटा दिया था और रिपोर्टों के अनुसार इससे इस कंपनी को चार अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

वार्नर का बोतलों को हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चल रहा है लेकिन इसके नतीजों का अभी पता नहीं चला है। फिटनेस को प्राथमिकता देने वाले रोनाल्डो ने पुर्तगाल के हंगरी के खिलाफ यूरो कप के पहले मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में अपने आगे रखी कोका कोला की बोतलों को हटा दिया था।

Advertisment

इस 36 वर्षीय स्ट्राइकर ने पानी की बोतल उठाकर पुर्तगाली में कहा, ‘‘एग्वा’’ जिससे यह लगा कि वह लोगों से ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ के बजाय पानी को प्राथमिकता देने का आग्रह कर रहे हैं।पैंतीस वर्षीय वार्नर ने खराब फॉर्म से उबरकर 42 गेंदों पर 65 रन बनाये जिसमें 10 चौके शामिल हैं। इससे आस्ट्रेलिया ने 155 रन का लक्ष्य 17 ओवर में हासिल कर दिया।

press conference David warner coca cola coca cola bottle coca cola bottle incident coca cola warner dave warner david warner 65 runs david warner batting david warner batting highlights david warner bowling david warner captain david warner coca cola david warner coca cola bottle david warner crying david warner crying in press conference david warner crying today match david warner drop david warner facts david warner fight david warner form david warner in press conference david warner interview david warner ipl david warner news david warner photos david warner press conference david warner press conference removing coca cola david warner press conference today david warner rcb david warner remove bottle in press conference david warner removed coca cola david warner removes coca cola david warner removing coca cola bottle david warner srh david warner srh news david warner story david warner tiktok video david warner trying to remove coca cola david warner updates david warner whatsapp status david warner wife fred warner press conference press conference david warner press conference of david warner ronaldo coca cola Warner warner coca cola warner press conference warner press conference coca cola warner press conference today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें