Advertisment

David Warner Pushpa Reel: फिल्म पुष्पा का क्रेज, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने पुष्पा स्टाइल में शेयर की तस्वीर, देखें

author-image
Bansal News
David Warner Pushpa Reel: फिल्म पुष्पा का क्रेज, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने पुष्पा स्टाइल में शेयर की तस्वीर, देखें

David Warner Pushpa Reel: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) का भारत प्रेम किसी से छुपा नहीं है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले वॉर्नर अक्सर भारत की फिल्मों के गानों पर रिल बनाते रहते है। यहां तक कि वो भोजपुरी गानों पर भी लिपसिंग करते सोशल मीडिया पर दिखाई देते रहते है। अब हाल ही में क्रिकेटर डेविड वॉर्नर साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज के फेमस लुक पुष्पा के किरदार में दिखाई दे रहे है। उन्होंने पुष्पा गेटअप में अपनी तस्वीर अल्लू अर्जुन के साथ शेयर की है। जिसे देख लोगों भी हैरान है गए है कि कही ये ही तो असली पुष्पा नहीं। इस पोस्ट पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं और क्रिकेटर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने इस पोस्ट के माध्यम से साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के लिए मिले फिल्मफेयर अवार्ड जीतने पर बधाई दी है। तस्वीर में डेविड वॉर्नर,अल्लू अर्जुन के स्टाइल की कॉपी करते नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ये कितना अच्छा है। अल्लु अर्जुन को पुष्पा के लिए फिल्म अवॉर्ड मिला। कितनी शानदार उपलब्धि है। यह काफी शानदार है। बहुत खूब। इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई।"

देखें पोस्ट

publive-image

बता दें कि डेविड वॉर्नर के इस पोस्ट पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे है। अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक कर दिया है

viral news David warner Australia Viral News in Hindi Sunrisers Hyderabad Allu Arjun Pushpa The Rise viral content Allu Arjun Filmfare Awards David Warner Allu Arjun David Warner Instagram David Warner Pushpa Reel David Warner Reels
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें