Advertisment

ईरान में हिजाब थोपने वाले की बेटी ने स्लीवलेस-ड्रेस पहनी; वीडियों वायरल, लोगों में आक्रोश

author-image
Bansal news

वीडियो में स्लीवलेस व्हाइट ड्रेस पहने जो महिला दिख रही हैं… वो कोई आम शख्स नहीं, बल्कि ईरान के पूर्व रक्षा मंत्री और सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के करीबी सलाहकार.... अली शमखानी की बेटी फातिमा हैं.... तेहरान के लग्जरी एस्पिनास पैलेस होटल में हुई इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है... वीडियो में फातिमा स्लीवलेस गाउन में नजर आती हैं, वहीं कई महिलाएं बिना हिजाब के दिख रही हैं.... जो ईरान के सख्त हिजाब कानूनों की खुली अवहेलना है... सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शमखानी खुद अपनी बेटी को स्टेज तक लेकर जाते दिखते हैं, जो पश्चिमी परंपरा मानी जाती है... लोगों का गुस्सा इसलिए भी भड़क रहा है क्योंकि ईरान में लाखों महिलाओं को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है... और जो महिला इस कानुन को नहीं मानती उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है... वही इरान में हिजाब कानुन का पालन करने के लिए नैतिकता पुलिस को तैनात करने की तैयारी चल रही हैं... अब सवाल यह उठ रहा है कि... क्या ईरान के सख्त नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं?

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें