/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shahdol-News-1-1.jpg)
शहडोल। जिले के अंतिम छोर देवलोंद थानां क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जंहा ससुर बहू के बीच हुए विवाद पर बहू ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए चाकू से खुद पर वार कर थाने में ससुर के खिलाफ चाकू से हमला करने का झूठा मुकदमा कामयम करा दिया।
सीसीटीवी फुटेज से सामने आई सच्चाई
85 वर्षीय बुजुर्ग ससुर चलने फिरने में असमर्थ है। हैरत की बात यह रही कि पुलिस ने मामले की पड़ताल किए बिना ही बहू की शिकायत पर बुजुर्ग ससुर पर मुकदमा दायर कर लिया। ससुर द्वारा बहू पर चाकू से हमला करने का झूठा आरोप का खुलासा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी से हुआ।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर देखा गया है कि ससुर बहु के बीच हुए विवाद पर बहू ने खुद पर चाकू से वार कर ससुर को झूठा आरोप लगाकर फंसाया गया है।
बुजुर्ग ने की न्नाय की मांग
वही अब लाचार ससुर 130 किलोमीटर का सफर तय कर शहड़ोल पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाने आया है। बुजुर्ग न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद ससुर की शिकायत पर बहू व नाती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना क्रम में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
दुकान लगाकर करते है भरण-पोषण
बता दें कि शहडोल जिले के देवलोद थाना के वार्ड क्रमांक 9 के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग ब्रजवासी कचेर जो कि चलने फिरने में असमर्थ है। वह मनहारी की दुकान चलाकर खुद अपना जीवन यापन करते है । ब्रजवासी कचेर की दुकान के बगल में ही उनके बेटे बहु भी मनिहारी की दुकान है।
ये भी पढ़ें:
भारत में 5000mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ Lava Yuva 2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Congress screening committee: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा, MP-CG में इन्हें बनाया चेयरमैन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें