/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Daughter-Iltija-will-contest-elections-in-place-of-Mehbooba-Mufti-in-Jammu-and-Kashmir-Election-2024.jpg)
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 8 विधानसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की जगह उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती चुनाव लड़ेंगी। उन्हें पार्टी ने बीजबेहाड़ा से टिकट दिया है।
बीजबेहाड़ा से 1996 में लड़ी थीं महबूबा मुफ्ती
इल्तिजा मुफ्ती बीजबेहाड़ा विधानसभा सीट से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने जा रही हैं। उनकी मां महबूबा मुफ्ती ने इसी सीट से पहली बार 1996 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। इल्तिजा पार्टी प्रमुख की मीडिया सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं।
मेंटर की भूमिका निभाएंगी महबूबा
PDP के सूत्रों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती अब अपनी राजनीतिक विरासत बेटी को सौंपना चाह रही हैं। वे अब पार्टी में मेंटर की भूमिका निभाएंगी। इस बार वे विधानसभा चुनाव लड़ने से दूरी बनाएंगी। माना जा रहा है कि भविष्य में इल्तिजा मुफ्ती ही PDP की कर्णधार हो सकती हैं।
बीजबेहाड़ा से लड़ेंगी इल्तिजा मुफ्ती
37 साल की इल्तिजा मुफ्ती साउथ कश्मीर के बीजबेहाड़ा से चुनाव (Jammu Kashmir Election 2024) लड़ेंगी। ये सीट मुफ्ती परिवार का पारंपरिक गढ़ मानी जाती है। इल्तिजा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंट में ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही वे यूनाइटेड किंगडम के वारविक विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर डिग्री ले चुकी हैं।
इल्तिजा ने गृह मंत्री को लिखा था पत्र
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद महबूबा मुफ्ती की हिरासत के दौरान इल्तिजा को उनकी मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया था। अगस्त 2019 में पूरे कश्मीर में संचार साधनों पर रोक लगी थी। उस वक्त इल्तिजा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूछा था कि महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर के आवास में नजरबंद क्यों रखा गया था।
कब सुर्खियों में आईं इल्तिजा मुफ्ती ?
महबूबा मुफ्ती से मिलने की अनुमति के लिए इल्तिजा मुफ्ती ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्हें परमिशन मिल भी गई थी। महबूबा मुफ्ती की रिहाई के बाद इल्तिजा को उनकी मीडिया बातचीत और बैठकों में उनके साथ देखा गया था। जून 2022 में इल्तिजा ने X पर आपकी बात इल्तिजा के साथ नाम से एक वीडियो संवाद सीरीज शुरू की थी। इसमें वे जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों और निर्णयों पर बात करती हैं। इल्तिजा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
ये खबर भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उबर कैब में किया सफर, 438 रुपए दिया किराया, ड्राइवर की फैमिली के साथ किया नाश्ता
पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए किया था संघर्ष
2023 में इल्तिजा मुफ्ती ने अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए अधिकारियों से कड़ा संघर्ष किया था। उनका पासपोर्ट 2 जनवरी को एक्सपायर हो गया था। उन्होंने 8 जून 2022 को नया पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें