Advertisment

Datia Truck Accident: दतिया ट्रक हादसे में 5 लोगों की मौत, गृह मंत्री ने दी जानकारी

दतिया के बुहरा नदी में एक ट्रक के उफनती नदी में पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई।

author-image
Preeti Dwivedi
Datia Truck Accident: दतिया ट्रक हादसे में 5 लोगों की मौत, गृह मंत्री ने दी जानकारी

दतिया। Datia Truck Accident: दतिया के बुहरा नदी में एक ट्रक के उफनती नदी में पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 30 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। लोग ट्रक से शादी में जा रहे थे। दुरसडा थाना के बुहारा गांव में यह दुर्घटना हुई। पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि ट्रक स्पीड में था। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हज़ार देने की घोषणा की है.

Advertisment

जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक में सवार लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ से जतारा एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी बुहारा गांव के पास बुहारा नदी पर बने निर्माणाधीन पुल के पास पलटने से यह हादसा हुआ। दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ट्रक (Datia Truck Accident) में खटीक समाज के लोग सवार थे. सभी लड़की पक्ष के बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार ट्रक का एक पहिया फिसला , जिसके बाद ये ट्रक नदी में जा गिरा. ट्रक में करीब 30 लोग सवार थे. जिसमे से 5 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है. रात को घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर पहुंच रेस्कू शुरू कर दिया गया. 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है सभी का रेस्कू कर लिया गया है.

बुहरा नदी में बेकाबू होकर पलटा ट्रक

जानकारी के अनुसार बुहरा नदी में बेकाबू होकर ट्रक पलट गया (Datia Truck Accident). हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि गृहमंत्री ने की है. कई लोग घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक में 30 लोग सवाल थे. सभी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. हादसा  दुरसड़ा थाना इलाके के बुहारा का बताया जा रहा है.

Advertisment
MP Breaking News today mp news Datia Truck Accident datiya accident news grah mantri narottam mishra news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें