MP News: एमपी में पावर का रौब दिखाते हुए तहसीलदार साहब ने पटवारी को थप्पड़ जड़ा है. मामला मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले का है. जहां तहसीलदार साहब यहीं नहीं रूके, पटवारी ने आरोपी लगाए हैं कि चांटा जड़ने के बाद तहसीलदार गाली गलौज भी की.
दतिया में पदस्थ हैं तहसीलदार वीर सिंह अवास्या
पटवारी को थप्पड़ मारने के मामले में तहसीलदार के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. दरअसल तहसीलदार वीर सिंह अपनी निजी जमीन के बंटवारे के लिए अलीराजपुर गए थे यहां पटवारी कैलाश डावर उनकी जमीन की नपती करने पहुंचे थे. इसी दौरान तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने कैलाश को थप्पड़ जड़ दिया.
तू पटवारी होकर मुझसे हाथ मिलाएगा
तहसीलदार दतिया से अलीराजपुर सरकारी गाड़ी से पहुंचे थे. यहां पटवारी कैलाश डावर ने तहसीलदार वीर सिंह अवास्या को देखकर उनसे हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया. जिसके बाद तहसीलदार साहब भड़क गए और पटवारी को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं पटवारी कैलाश डावर ने आरोप लगाए हैं कि तहसीलदार ने उनसे कहा कि पटवारी होकर तहसीलदार से हाथ मिलाएगा.
कैलाश डावर ने दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद पटवारी कैलाश डावर ने अलीराजपुर जिले के बखतगढ़ पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि 19 जून को बंटवारा नपती करने के लिए छकतला के ग्राम कोसारिया में हल्का नंबर 133 के ग्राम आमला में गए थे। तभी सहखातेदार वीरसिंह पिता फुलजी अवास्या वहां आए और मुझे थप्पड़ जड़ दिया। वीरसिंह दतिया जिले में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। इसके बाद गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पटवारी ने सोंडवा पहुंचकर तहसीलदार को पूरा घटनाक्रम बताया।