Advertisment

Datia Pitambara Peeth accident: दतिया पीतांबरा पीठ में बड़ा हादसा, मेन गेट 8 पिलर अचानक ढहे, आरती के समय मचा हड़कंप

दतिया के पीतांबरा पीठ में बुधवार शाम हादसा हो गया, जब मुख्य प्रवेश द्वार पर बन रहे स्ट्रक्चर के आठ पिलर अचानक गिर गए। संध्या आरती के समय हुए इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। मंदिर प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं और निर्माण स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी है।

author-image
Vikram Jain
Datia Pitambara Peeth accident: दतिया पीतांबरा पीठ में बड़ा हादसा, मेन गेट 8 पिलर अचानक ढहे, आरती के समय मचा हड़कंप

हाइलाइट्स

  • दतिया में पीतांबरा पीठ के मेन गेट के 8 पिलर धराशायी।
  • घटना संध्या आरती के समय हादसा, कोई घायल नहीं।
  • धमाके जैसी आवाज से मचा हड़कंप, मामले में जांच जारी।
Advertisment

Datia Peetambara Peeth temple Pillar collapse incident: मध्य प्रदेश के दतिया स्थित प्रसिद्ध पीतांबरा शक्ति पीठ में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुख्य प्रवेश द्वार पर बPillar collapseन रहे नए स्ट्रक्चर के 8 पिलर अचानक गिर पड़े। घटना के समय संध्या आरती चल रही थी और मंदिर में कई भक्त मौजूद थे। तेज धमाके जैसी आवाज सुनते ही लोग घबरा गए, हालांकि किसी को कोई क्षति नहीं हुई।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1991184939782738081

भरभराकर गिरे पीतांबरा पीठ के 8 पिलर

दतिया के ऐतिहासिक पीतांबरा पीठ में बुधवार रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच बड़ा हादसा होने से टल गया। मुख्य गेट पर बन रहे स्ट्रक्चर के आठ रेडीमेड पिलर अचानक भरभराकर गिर पड़े। पिलर गिरते ही तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे मंदिर परिसर में एक पल के लिए हड़कंप मच गया।

घटना के समय माता की संध्या आरती चल रही थी और कई भक्त भीतर मौजूद थे। पिलर जिस जगह गिरे वह क्षेत्र निर्माणाधीन होने के कारण लोगों की आवाजाही से दूर था, इसी वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Advertisment

मंदिर प्रबंधन मौके पर पहुंचा, कहा-स्थिति सामान्य

हादसे की खबर मिलते ही मंदिर प्रबंधन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि गिरा स्ट्रक्चर मुख्य द्वार के नए निर्माण का हिस्सा था। प्रबंधन ने बताया— “हालात पूरी तरह सामान्य हैं। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पिल्लर के गिरने के कारणों की तकनीकी जांच कराई जा रही है।”

मिनी कॉरिडोर की तर्ज पर बन रहा है मेन गेट

पीतांबरा पीठ में पिछले कुछ महीनों से मुख्य द्वार का निर्माण कार्य जारी है। इसे मिनी कॉरिडोर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए राजस्थान से 12 लाल पत्थर के रेडीमेड पिलर मंगाए गए थे। इन्हीं में से 8 पिलर अचानक गिर पड़े। इस घटना के बाद निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।

सुरक्षा बढ़ाई, जांच के आदेश

फिलहाल, हादसे के बाद निर्माण कार्य को लेकर मंदिर प्रशासन अलर्ट पर है। पिलर गिरने के बाद पूरी निर्माण साइट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मलबा हटाने का काम शुरू हो चुका है और इंजीनियरिंग टीम को जांच में लगाया गया है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Datia news Datia breaking news Datia Peetambara Peeth News Peetambara Peeth Datia Peetambara pillar collapse Datia Datia Peetambara temple temple construction collapse Peetambara Peeth Datia temple incident Pillar collapse Temple construction failure Shakti Peeth accident Construction safety issue Peetambara Peeth Temple corridor project Peetambara Peeth Red stone pillars
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें