/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Datia-News-5.webp)
हाइलाइट्स
जलभराव का पूछा सवाल, भड़क गए CMO साहब
दतिया नगरपालिका CMO का वीडियो हुआ वायरल
पत्रकार से बदतमीजी करते दिख रहे हैं सीएमओ
Datia News: एक अफसर अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किस हद तक गिर जाता है, इसकी बानगी दतिया में देखने को मिली है।
आपको बता दें कि यहां दतिया नगर पालिका CMO विनय कुमार भट्ट से शहर की समस्याओं को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछ लिए तो वे इस कदर आग बबूला हो गए कि मीडियाकर्मी के कैमरे ही बंद करने लगे। इतना ही नहीं ये भी कहा कि तेरी बाईट में लेता हूं।
इतना ही नहीं जब उनसे सवाल पूछा गया कि एक-एक सप्ताह तक शहर में नल नहीं आते तो उन्होंने मोबाइल ही छीन लिया। CMO की ये सारी हरकतें कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो....
गांव की समस्या पर भड़के CMO
दरअसल, मामला सिर्फ इतना था कि बारिश के चलते दतिया शहर (Datia News) में जगह-जगह गांवों में जलभराव की स्थिति बन रही है। इसे लेकर कुछ मीडियाकर्मी उनसे सवाल करने पहुंचे थे।
इस पर वह बार-बार जवाब देने से बचते नजर आ रहे थे। जब उनसे लगातार सवाल पूछे गए तो वे भयंकर तरीके से भड़क गए और मीडियाकर्मी के मोबाइल पर ही हाथ मार दिया।
कई बार देखी जा चुकी हैं ऐसी हरकतें
दतिया नगर पालिका CMO विनय कुमार भट्ट जब मीडियाकर्मियों का जवाब नहीं दे पाए तो उन्होंने कैमरा बंद करने के लिए कहा। मीडियाकर्मी द्वारा कैमरा बंद नहीं करने पर उन्होंने कैमरे को छीनने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि CMO की ये हरकत पहली बार की नहीं है। इससे पहले भी वे नागरिकों के साथ अभद्रता कर चुके हैं। नागरिकों और पार्षदों का फोन न उठाना और ऑफिस में कभी-कभार बैठने की भी शिकायते हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819679981896696233
सीएम की हिदायत को ठैंगा दिखा रहे CMO
हालांकि सीएम मोहन यादव ने अफसरों को निर्देश दे रखे हैं कि नागरिकों के साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार करना है। लेकिन फिर भी दतिया नगर पालिका सीएमओ का ये व्यवहार सीएम की हिदायत को ठैंगा दिखाता हुआ नजर आ रहा है।
ऐसे में अब देखना ये होगा कि सीएमओ पर उनकी इस अभद्रता भरी हरकत पर कोई कार्रवाई होगी या फिर शहर की जनता ऐसे ही परेशानियों से जूझती हुई CMO विनय कुमार भट्ट को झेलती रहेगी।
दतिया नगर पालिका CMO उस वक्त भड़क गए, जब उनसे पत्रकार ने गांव में पानी भरने को लेकर सवाल पूछ लिया। इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकार के मोबाइल को भी झड़प लिया और कहा कि तेरी बाइट मैं लेता हूं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री सिंधिया की PC: इस खास सुविधा से ग्वालियर से आगरा का सफर डेढ़ घंटे में होगा पूरा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें