Advertisment

Datia Maa Pitambara Peeth Spiritual Tourism Center: दतिया आध्यात्मिक पर्यटन का नया केंद्र, संवरेगा मां पीतांबरा पीठ

Datia Maa Pitambara Peeth Spiritual Tourism Center: प्रसाद योजना में तीर्थ यात्रा पुनर्जीवन और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान के तहत धार्मिक विरासत को दिया जाएगा आधुनिक स्वरूप

author-image
sanjay warude
Datia Maa Pitambara Peeth spiritual tourism center

दतिया का मां पीतांबरा पीठ का कायाकल्प होगा।

Datia Maa Pitambara Peeth Spiritual Tourism Center: मां पीताम्बरा पीठ (Maa Pitambara Peeth) की नगरी दतिया को आध्यात्मिक पर्यटन (spiritual tourism ) के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसके तहत यहां के धार्मिक स्थलों का कायाकल्प होगा। जिसके लिए प्रसाद योजना (Central Government Prasad Scheme) में केंद्र सरकार ने 44 करोड़ 24 लाख रुपए की सौगात दी है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण (Strengthening of the economy) होगा।

Advertisment

सुविधा के लिए व्याख्या केंद्र बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा है कि मां पीतांबरा की नगरी को प्रदेश का प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल (Religious pilgrimage site) बनाया जाएगा। स्वीकृत राशि से मां पिताम्बर पीठ सहित इससे जुड़े क्षेत्र के विकास काम किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक इंटरप्रिटेशन सेंटर (Interpretation Center) (व्याख्या केंद्र) बनाया जाएगा। जहां से पर्यटकों को मंदिर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी जाएगी।

धार्मिक विरासत को मिलेगा आधुनिक स्वरूप

केंद्र सरकार की प्रसाद योजना में तीर्थ यात्रा पुनर्जीवन और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान (Pilgrimage Revival Spiritual Enhancement Campaign) के तहत धार्मिक विरासत को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों (Tourists) को बेहतर अनुभव मिल सके। धार्मिक स्थलों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कई पहल शुरू की जाएगी।

बेंच, पेड़-पौधे और विश्रााम के स्थान होंगे

मप्र टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board), संस्कृति व प्रबंध संचालक प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्‍ला कहते हैं कि पीताम्बरा पीठ हाइवे से मंदिर की ओर लगभग 2 किमी में विशेष रूप से खुले स्थानों का विकास किया जाएगा। यहां हरियाली, बेंच, पेड़-पौधे और विश्राम करने के लिए स्थान होंगे। इससे पर्यटकों को ताजगी का अनुभव होगा।

Advertisment
hindi news Datia news Datia Maa Pitambara Peeth Datia spiritual tourism center Central Government Prasad Scheme 442.4 million transformation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें