Advertisment

चोर की फूली सासें: चोरी करने घुसे चोर को जिम ट्रेनर ने ऐसा उलझाया कि भागने की जगह फूल गया दम

Datia News: चोर की फूली सासें: चोरी करने घुसे नाबालिग चोर को जिम ट्रेनर ने ऐसा उलझाया कि भागने की जगह फूल गया दम

author-image
Preetam Manjhi
चोर की फूली सासें: चोरी करने घुसे चोर को जिम ट्रेनर ने ऐसा उलझाया कि भागने की जगह फूल गया दम

हाइलाइट्स

  • जिम मालिक ने मोबाइल में किए लाइव CCTV फुटैज
  • मालिक ने नाबालिग चोर को जिम ट्रेड पर दौड़ाया
  • शटर के नीचे से किसी तरह लेटकर घुसा था चोर
Advertisment

Datia News: मध्य प्रदेश के दतिया से एक चोर को अनोखे तरीके से सजा देने की खबर सामने आई है।

आपको बता दे कि चोरी करने घुसे नाबालिग चोर को जिम मालिक ने पकड़ लिया और काफी देर तक तेज स्पीड में ट्रेड मिल पर दौड़ाया।

जब चोर के पैर लड़खड़ाने लगे और बुरी तरह हांफने लगा तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Advertisment

जिम मालिक ने मोबाइल में चेक किए लाइव CCTV फुटैज

मामला कोतवाली थाना इलाके (Datia News) में सीता सागर के पास स्थित एक जिम का है। जहां देर रात एक नाबालिग चोर मौका देख घुस गया।

इस दौरान घर पर सो रहे जिम मालिक की नींद खुली तो वे अपने मोबाइल में यूं ही अपने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे के लाइव फुटैज चेक करने लगे।

इसी दौरान उन्होंने जिम में किसी को चलते फिरते देखा तो वे चौंक उठे और तुरंत भागते हुए जिम पहुंचे।

Advertisment

मालिक ने चोर को जिम ट्रेडपर दौड़ाया

जिम मालिक ने नाबालिग चोर को पकड़कर पूछा कि अंदर कैसा आया? तो चोर ने जवाब देते हुए कहा कि शटर के नीचे से किसी तरह लेटकर घुसा।

इसके बाद जिम मालिक ने जिम ट्रेड की तेज स्पीड करके काफी देर तक दौड़ाया और रुकने नहीं दिया।

जब नाबालिग चोर दौड़ते-दौड़ते पस्त हो गया तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि जिम मालिक ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं करवाया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: अब मिलेगा अस्पताल में लंबी लाइन से छुटकारा: इस नंबर पर करें कॉल, सीधे मिलेगा डॉक्टर से अपॉइंटमेंट

Advertisment
चैनल से जुड़ें