ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मूल क्षेत्र में दतिया गौरव दिवस मनाया जायेगा ।इसके साथ ही यहां नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में मां पीतांबरी पीठ की रथयात्रा निकाली जायेगी। और बताया जा रहा है कि यह रथयात्रा उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी मंदिर की तर्ज पर होगा।वहीं गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि शोभा यात्रा निकलना एक अलग बात है। कल 4 मई से दतिया में एक परंपरा शुरू हो रही है। हम रहें या न रहें यह परंपरा रहती है। भगवान जगन्नाथ जी का रथ निकलता है। इसे शुरू करने वाले भले नहीं है। लेकिन सैकड़ों वर्षों पहले शुरू की गई यह परंपरा आज भी है। बाला महाकाल की सवारी निकालने की परंपरा है। कल हम भी नहीं होंगे, लेकिन यह परंपरा होगी। मिश्रा ने कहा कि माई के भक्तों और स्वामी के शिष्यों द्वारा यह परंपरा प्रारंभ होने जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में देशभर से माई के भक्त इसके लिए पहुंच रहे हैं। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि पूरा दतिया भक्तों के स्वागत के लिए आतुर है। दतिया में सभी होटल और सभी लॉज में निशुल्क खाने और ठहरने की व्यवस्था माई के भक्तों के द्वारा माई के भक्तों के लिए की गई है। स्वामी जी के शिष्यों और माई के भक्तों द्वारा 4 मई को दतिया में अनूठी परंपरा शुरू होने जा रही है, इसमें माई स्वयं अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगी।datia gaurav divas
दतिया में 4 मई को माई के भक्तों और स्वामी जी के शिष्योें द्वारा माई की शोभायात्रा की अनूठी परंपरा शुरू होने जा रही है।
माई स्वयं अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेगी।
माँ पीतांबरा के प्राकट्य उत्सव में सभी का स्वागत है।#दतिया_दिवस pic.twitter.com/l8c4kmFwIx
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 3, 2022