Advertisment

दतिया डीईओ को पद से हटाया: शालेय खेल स्पर्धाओं में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद कार्रवाई, जानें नया DEO कौन ?

Datia DEO Removed: दतिया में कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा को पद से हटा दिया है। मिश्रा के खिलाफ कुप्रबंधन और शालेय प्रतियोगिताओं में गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थी।

author-image
BP Shrivastava
Datia DEO Removed

Datia DEO Removed

हाइलाइट्स

  • दतिया में DEO यूएन मिश्रा हटाए गए
  • सुनील शुक्ला बने नए जिला शिक्षा अधिकारी
  • शिक्षा अव्यवस्थाओं पर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई
Advertisment

Datia DEO Removed: दतिया में कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने जिला शिक्षा विभाग में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। लगातार मिल रही अव्यवस्थाओं, कुप्रबंधन और शालेय प्रतियोगिताओं में गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) यूएन मिश्रा को पद से हटा दिया गया।

कलेक्टर वानखेड़े ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुनील शुक्ला को नया जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) नियुक्त किया है।

ये शिकायतें मिल रही थी

बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं को लेकर कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं। विभागीय कार्यों में लापरवाही, कार्यक्रमों में बदइंतजामी और शालेय प्रतियोगिताओं के खराब संचालन को गंभीर माना गया। इसके के बाद डीईओ यूएन मिश्रा को हटाया गया है।

Advertisment

प्राचार्य सुनील शुक्ला नए DEO

कलेक्टर वानखेड़े ने कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नए DEO को तुरंत प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
यहां बता दें नया डीईओ प्राचार्य सुनील शुक्ला को बनाया गया है।

यह कार्रवाई जिले में शिक्षा व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  भोपाल में शिक्षक भर्ती कैंडिडेट्स का प्रदर्शन: वर्ग 2 और 3 शिक्षकों के पदों की संख्या बढ़ाने की मांग, चेतावनी

Advertisment

बुरहानपुर DEO सस्पेंड: लापरवाही करने पर कमिश्नर ने संतोष सिंह सोलंकी को किया निलंबित, जानें क्या है मामला

Burhanpur DEO Suspend

Burhanpur DEO Suspend: इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुरहानपुर के जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में लगातार लापरवाही, कार्य में शिथिलता और समय पर समाधान न देने के कारण की गई है।

MP Education Department Datia DEO removed UN Mishra removed Collector Swapnil Wankhede action Sunil Shukla new DEO Datia administration action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें