/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Datia-Ambedkar-Statue-Broken-.webp)
Datia Ambedkar Statue Broken
की : मध्यप्रदेश के दतिया जिले में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा फैल गया। यह मामला दुरसड़ा थाना क्षेत्र के खिरिया घोंघू गांव का है, जहां अज्ञात असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा की हालत देखी, तो पूरे गांव में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए।
ग्रामीणों में गुस्सा, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। लेकिन दुरसड़ा पुलिस के मौके पर देर से पहुंचने से लोगों का गुस्सा और भड़क गया। गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया और ग्रामीणों ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ना सिर्फ संपत्ति का नुकसान नहीं बल्कि उनकी भावनाओं पर सीधा प्रहार है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे।
प्रशासन ने दिया आश्वासन, जल्द लगेगी नई प्रतिमा
ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि खंडित प्रतिमा की जगह एक-दो दिनों में नई मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने शांति बनाए रखने का भरोसा दिया और विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
दुरसड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस गांव के आस-पास लगे CCTV फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: MP Judges DA Hike: मध्यप्रदेश में जजों का डीए 3% बढ़ा, जानें राज्य कर्मचारियों का इंतजार कब होगा खत्म ?
तनाव के बाद भी माहौल शांत
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। प्रशासन और ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच लगातार संवाद बनाए रखा गया है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस बीच, सामाजिक संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी घटना की निंदा की है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Indore: CM यादव ने रेशम केंद्र गौशाला में पारंपरिक विधि-विधान से की गावर्धन पूजा..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें