IPL 2021: आईपीएल के बचे हुए मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान, 10 अक्टूबर को हो सकता है फाइनल

IPL 2021: आईपीएल के बचे हुए मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान, 10 अक्टूबर को हो सकता है फाइनल

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन पर ब्रेक लगा हुआ था।  दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग के 14वें संस्करण के 31 मैच खेले जाने बाकी हैं। ये मुकाबले कब खेले जाएंगे, बीसीसीआई ने इस पर से अब पर्दा हटा दिया हैं। अब आईपीएल के बचे हुए मैचों का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है और मैचों की संख्या ज्यादा होने के कारण 10 डबल हेडर मैच खेले जा सकते हैं, वहीं फाइनल मैच भी यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जा सकता हैं।

दिल्ली और अहमदाबाद चरण के दौरान बायो बबल में सेंध के बाद कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण आईपीएल के 14वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया। बीसीसीआई अब टूर्नामेंट के शेष मैचों का आयोजन यूएई में कराना चाहता हैं। साल 2020 में भी टूर्नामेंट के 13वें संस्करण का आयोजन यूएई में ही हुआ था और वह काफी सफल रहा था

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password