Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा हो गई है।शीतकालीन सत्र में कुल अस्थायी तौर पर कुल तीन बैठके होंगी।
आज शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राम विचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएगें। इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 2.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
संबंधित ख़बरें:
CG Weather Update: CG में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
शीतकालीन सत्र को लेकर अधिसूचना जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 19 से 21 दिसंबर तक होगा जिसे लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई है।
इसके अलावा इसी दिन विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। सत्र के दूसरे दिन 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाने की संभावना भी है।
प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे राम विचार नेताम
आज सुबह 10:30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राम विचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएगें।
साथ ही इस सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा में शपथ लेंगे.मुख्यमंत्री साय समेत उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा आज
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 2.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी साथ दिल्ली प्रवास पर रहेंगे।
दिल्ली में विष्णुदेव साय वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा होगी। जिसके बाद शाम 4.30 बजे दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में विश्राम करेंगे।