Advertisment

MPPSC सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू जल्द: 15 दिनों में तारीखों का ऐलान, दस्तावेज जमा करने की ये अंतिम तारीख

MPPSC Assistant Professor Interview: सहायक प्राध्यापक भर्ती के इंटरव्यू के लिए आवेदन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

author-image
Rahul Sharma
MPPSC-Assistant-Professor-Interview

MPPSC Assistant Professor Interview: मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) की 9 जून काे हुई 8 विषयों की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी हाे चुके हैं।

Advertisment

MPPSC ने इंटरव्यू काे लेकर कवायद शुरु कर दी है। अब सभी विषयों के आवेदन यानी अभिलेख जमा करने की समय-सीमा भी तय कर दी गई है।

15 दिन में जारी हो सकती है इंटरव्यू की तारीख

30 दिसंबर 2022 काे अधिसूचना जारी हाेने के बाद पहले 8 विषयों की परीक्षा होते-होते कुल डेढ़ साल लग गए। फिर रिजल्ट आते-आते चार माह और बीत गए।

अब इंटरव्यू (MPPSC Assistant Professor Interview) की तारीखों का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि इंटरव्यू की तारीख 15 दिन के भीतर ही जारी कर दी जाएगी।

Advertisment

इंटरव्यू के लिए कब तक जमा करने है दस्तावेज

1.हिंदी और इतिहास के उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए 16 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन।

2.गणित और कॉमर्स विषय के कैंडिडेट 18 अक्टूबर तक जमा करेंगे अभिलेख।

3. वनस्पति शास्त्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है।

4.अंग्रेजी विषय के चयनित उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

25 हजार रुपये तक है लेट फीस

इंटरव्यू के लिए (MPPSC Assistant Professor Interview) संस्कृत व होम साइंस सब्जेक्ट के अभिलेख जमा करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर काे खत्म हाे गई।

Advertisment

अब इन दाे विषयों के अभ्यर्थी 11 से 18 अक्टूबर तक 3 हजार रुपए तथा 21 से 25 अक्टूबर तक 25 हजार रुपए लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे। इंटरव्यू दिसंबर-जनवरी में प्रस्तावित हैं।

ये भी पढ़ें: सुगम विद्युत सुविधा योजना: अवैध कॉलोनी में मिलेंगे बिजली के वैध कनेक्शन, इस समय से पहले करें आवेदन, ये है शर्तें

इतिहास विषय में फसा है पेंच

इतिहास विषय काे लेकर जबलपुर हाईकोर्ट मे चल रही याचिका पर सुनवाई पर निर्णय आना बाकी है।

Advertisment

पहले चरण के इन विषयों के इंटरव्यू होते ही कुछ दिनाें में चयन सूची जारी कर ज्वॉइनिंग दे दी जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग अलग-अलग कॉलेजों में उन्हें ज्वॉइनिंग देगा।

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट की अवमानना में शिक्षा विभाग अव्वल: 10 हजार कैंडिडेट ने लगा रखी हैं 200 याचिकाएं, अब सरकार ने उठाया ये कदम

जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी के पदों के इंटरव्यू 6 को

एमपी पीएससी ने खेल व युवक कल्याण विभाग के जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी के 6 पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख तय हाे गई है। यह इंटरव्यू सिर्फ एक ही दिन चलेंगे। इंटरव्यू 6 नवंबर काे हाेंगे।

पीएससी ने वेबसाइट पर शेड्यूल अपलोड कर दिया है। 29 से इंटरव्यू एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन मिलना शुरू हाे जाएंगे। इस बार जनरल के 3, एससी कैटेगिरी में 1,एसटी में 1 व ओबीसी में भी 1 पद है।

Assistant Professor recruitment MPPSC Assistant Professor Interview Exam Interview सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू जल्द
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें