मध्यप्रदेश में उपचुनावों की तारीखों का एलान आज, इन सीटों पर होना है चुनाव

भोपाल: मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों (Madhya Pradesh By Election) पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है। निर्वाचन आयोग (Election commission) के महासचिव उमेश सिन्हा फैसले के आधार पर आज शाम उप-चुनाव (ByElection)को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करेंगे।
दरअसल मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद कई सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफे देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली थी। जिससे कि ये सीटें खाली हुई थीं। बड़ी संख्या पार्टी के सदस्यों के इस्तीफे के कारण कमलनाथ (Kamalnath) के नेतृत्व वाली सरकार गिर गयी थी और सत्ता में बीजेपी (MP BJP) ने फिर वापसी की थी।
इन 28 सीटें पर होंगे उपचुनाव
28 में 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं जबकि 3 सीटें विधायकों के निधन के चलते खाली हुई हैं। ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी अंबाह, मेहगांव, गोहद, भांडेर, मंधाता, करेरा, पोहरी, बामोरी, अशोकनगर, मुंगावली, आगर-मालवा, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सांवेर, हाटपिपल्या, सुवासरा, बदनावर, जौरा, नेपानगर, मलहारा और ब्यावरा में उपचुनाव हैं।
सिंधिया के लिए चुनौती
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के लिए उन 22 सीटों, जिसमें 16 सीटें उनके प्रभाव क्षेत्र ग्वालियर-चंबल की हैं, उसे बचाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। भाजपा जहां अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है, वहीं कांग्रेस भी दोबारा सत्ता में आने की जी तोड़ कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने 15 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, वहीं भाजपा के 25 सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय हैं। हालांकि, उनके नाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।