मध्यप्रदेश उपचुनाव की तारीख का एलान, 3 नवंबर को होगा मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
भोपाल: दिल्ली चुनाव आयोग (Election commission) ने आज मध्य प्रदेश उपचुनाव (MPByelection)की तारीखों का एलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए 3 नवंबर को मतदान (voting) होगा। जिसके नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। इस दिन बिहार विधानसभा और मध्यप्रदेश उपचुनाव की मतगणना एक साथ होगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद कई सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफे देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली थी। जिससे कि ये सीटें खाली हुई थीं। बड़ी संख्या पार्टी के सदस्यों के इस्तीफे के कारण कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गयी थी और सत्ता में बीजेपी ने फिर वापसी की थी।
इन 28 सीटें पर होंगे उपचुनाव
ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी अंबाह, मेहगांव, गोहद, भांडेर, मंधाता, करेरा, पोहरी, बामोरी, अशोकनगर, मुंगावली, आगर-मालवा, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सांवेर, हाटपिपल्या, सुवासरा, बदनावर, जौरा, नेपानगर, मलहारा और ब्यावरा में उपचुनाव हैं। 28 में 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं जबकि 3 सीटें विधायकों के निधन के चलते खाली हुई हैं।