CG Lok Sabha Chunav 2024: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में 18 वीं लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होंगे। जिनमें चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठवां चरण 25 मई और 1 जून को 7वें चरण की वोटिंग होगी। 4 जून को आएंगे नतीजे।
छत्तीसगढ़ में 3 चरण में होंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ में पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल और तीसरे फेज के लिए वोटिंग 7 मई को होगी। इससे पहले 2019 में भी प्रदेश में 3 चरणों में चुनाव हुए थे।
जहां पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होगा तो, दूसरे चरण में कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद सीट पर चुनाव होगा।
तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा सीट पर मतदान होगा।
इनके बीच होगा मुकाबला
रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल (बीजेपी) का मुकाबला कांग्रेस के विकास उपाध्याय से होगा
दुर्ग- विजय बघेल (बीजेपी) कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया
राजनांदगांव- संतोष पांडेय (बीजेपी) का मुकाबला कांग्रेस के भूपेश बघेल से होगा
सरगुजा- चिंतामणि महाराज (बीजेपी) कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया
कोरबा – सरोज पांडेय (बीजेपी) का मुकाबला कांग्रेस की ज्योत्सना महंत से होगा
बिलासपुर- तोखन साहू (बीजेपी) कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया
रायगढ़-राधेश्याम राठिया (बीजेपी) कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया
जांजगीर चांपा-कमलेश जांगड़े (बीजेपी) का मुकाबला कांग्रेस के शिवकुमार देहरिया से होगा
कांकेर-भोजराज नाग (बीजेपी) कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया
बस्तर-महेश कश्यप (बीजेपी) कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया
महासमुंद-रूपकुमारी चौधरी (बीजेपी) का मुकाबला कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू से होगा
देश में सात चरण में होंगे चुनाव
19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग
26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग
7 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग
13 अप्रैल को चौथे चरण की वोटिंग
25 मई को छठे चरण की वोटिंग
1 जून को सातवें चरण की वोटिंग
प्रदेश में वोटिंग के लिए 24 हजार मतदान केंद्र
प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटें हैं। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 06, एसटी के लिए 04 और एससी वर्ग के लिए 01 सीट आरक्षित है। प्रदेश में वोटिंग के लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वोटर्स की बात करें तो विधानसभा चुनाव के बाद इनकी संख्या में 1 लाख 20 हजार 92 की बढ़ोतरी हुई है। इनमें 18 से 19 वर्ष के 5 लाख 77 हजार 184 मतदाता हैं।
महिला मतदाताओं का जेंडर रेशियो पुरुषों से ज्यादा
प्रदेश में अभी 2.05 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीबद्ध हैं। जिसमें से महिला वोटर्स की संख्या 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 है। बीते 5 साल में 15 लाख 96 हजार 967 मतदाताओं की बढ़े हैं. इनमें 7 लाख 41 हजार 942 पुरुष और 11 लाख 26 हजार 505 महिला मतदाता बढ़े हैं। वहीं 277 थर्ड जेंडर मतदाता कम हुए हैं। इस बार 1 लाख 60 हजार 955 दिव्यांग मतदाता हैं।
97 करोड़ कुल मतदाता
लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ कुल मतदाता अपने वोट का उपयोग करेंगे।
55 लाख ईवीएम मशीन
लोकसभा चुनाव में 55 लाख ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा। जिसमें डेढ़ करोड़ पोलिंग आफिसर लगेंगे।
12 राज्यों में महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से ज्यादा
इस लोकसभा चुनाव में 12 राज्यों में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। राज्यों में 98.8 करोड़ में 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर हैं। जिनमें 47.1 करोड़ महिला मतदाता और 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता होंगे।
84 साल से ज्यादा उम्र वाले वोटर और दिव्यांग मतदाता हम घर से ही वोट दे सकेंगे। नॉमिनेशन से पहले उनके घर फॉर्म पहुंचेगा। इस बारे पूरे देश में यह व्यवस्था एक साथ लागू की जाएगी।
84 + उम्र वालों और दिव्यांगों के लिए घर से वोट की सुविधा
84 साल से ज्यादा उम्र वाले 82 लाख वोटर और दिव्यांग मतदाता अपने घर से ही वोट दे सकेंगे। नॉमिनेशन से पहले उनके घर फॉर्म पहुंच जाएगा। इस बारे पूरे देश में यह व्यवस्था एक साथ लागू की जाएगी।
पैसा या गिफ्ट बांटने की शिकायत पर 100 मिनट में पहुंचेगी टीम
चुनाव में अगर कहीं पैसा या गिफ्ट बांटे जा रहे हों। इसकी शिकायत सी-विजिल ऐप में शिकायत कर सकते हैं, आपको बस फोटो खीचना हैं और भेजना है। 100 मिनट के भीतर टीम मौके पर पहुंचकर शिकायत का निराकरण करेंगी।
घर बैठे इस ऐप से बन जाएगा वोटर आईडी कार्ड
मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। इसी को लेकर इलेक्शन कमीशन ने वोटर हेल्पलाइन ऐप लांच किया है। वोटर कार्ड बनवाने के लिए आपको बूथ लेवल ऑफिसर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब आप घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं। इलेक्शन कमीशन ने वोटर कार्ड बनवाने के लिए एक ऐप बनाई है। जिसका नाम है वोटर हेल्पलाइन ऐप। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा बनाई गई इस ऐप के जरिए आप घर बैठे ही वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।