Advertisment

August 5: मोदी सरकार के लिए खास हैं 5 अगस्त की तारीख, सरकार ने लिए इसी दिन ऐतिहासिक फैसले

August 5 Important to BJP: भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही राम मंदिर का निर्माण और जम्मू-कश्मीर से संबधित धारा 370 को लेकर मुखर रही है।

author-image
Bansal news
August 5: मोदी सरकार के लिए खास हैं 5 अगस्त की तारीख, सरकार ने लिए इसी दिन ऐतिहासिक फैसले

August 5 Important to BJP: भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही राम मंदिर का निर्माण और जम्मू-कश्मीर से संबधित धारा 370 को लेकर मुखर रही है। इसको बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भी शामिल किया था।

Advertisment

भाजपा की सरकार बनने में इन मुद्दों का काफी अहम रोल माना जाता है। बीजेपी ने सत्ता में आकर अपने इन दो वादों को पूरा किया। सबसे अहम बात यह है कि इन दोनों ही कामों को 5 अगस्त के दिन पूरा किया गया।

ये थे दो वादे

2019 में 5 अगस्त के ही दिन अनुच्छेद 370 को संशोधन कर जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया था।

इसके अगले साल 2020 में 5 अगस्त के ही दिन ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी।

Advertisment

दोनों वादों को पूरा किया

2019 में नरेंद्र मोदी के एक बार फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद जनता से किए गए वादों में से दो वादों को पूरा किया गया। इन वादों को पूरा करने के साथ बीजेपी ने सभी को दिखाया कि वह चुनाव से पहले जो वादे करती है, उस पर खरी उतरती है।

एक समय विपक्षी उनको कहते थे कि बीजेपी केवल वादे करती है और सत्ता का मजा लेना चाहती है। लेकिन, इन वादों को पूरा करने से देश में पीएम मोदी की 56 इंच वाली छवि मजबूत हुई। ॉ

'कश्मीर के लिए जान दे देंगे'

अमित शाह ने कश्मीर को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद तालियों से पूरा राज्यसभा गूंज उठा था। सदन में जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, कश्मीर मामले पर संसद ही सर्वोच्च है। कश्मीर को लेकर नियम कानून और संविधान में बदलाव से कोई नहीं रोक सकता।

Advertisment

रही बात कश्मीर की तो जब मैं जम्मू कश्मीर कहता हूं तो उसमें पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन भी शामिल है। भारत का हिस्सा है। कश्मीर के लिए हम जान दे देंगे क्या बात करते हैं आप। क्या कांग्रेस PoK को भारत का हिस्सा नहीं मानती है?

राम मंदिर की आधारशिला

5 अगस्त, 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कर आधारशिला रखी थी। 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के पक्ष में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। राम मंदिर का इतिहास 1 या 2 साल का नहीं ब्लकि 492 साल पुराना है।

अयोध्या जमीन विवाद को सुलझाने के लिए कई नेता आए और गए, लेकिन मोदी सरकार की सत्ता में ही यह ममुकिन हो सका कि देश के सबसे लंबे चलने वाले केस पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुना डाला। 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: चुनाव से पहले कमलनाथ का एक और बड़ा वादा, मध्य प्रदेश में लागू होगा पंचायत राज

Hindi Current Affairs MCQs: 04 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस राज्य ने सभी धर्म के लोगों के लिए विवाह रजिस्ट्रेशन कराना किया अनिवार्य

अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल दे रहा है स्पेशल ऑफर, 15 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये 4 बेस्ट फोन

Amarnath Yatra 2023: जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा दिन भर के लिए स्थगित, यहां जानिए कारण

date of August 5,  august 5 special for Modi government, historic decisions on august 5, ram mandir, 370 Article, August 5 Important to BJP, 5 अगस्त की तारीख, 5 अगस्त मोदी सरकार के लिए खास, 5 अगस्त के ऐतिहासिक फैसले, राम मंदिर, 370 धारा, 5 अगस्त बीजेपी के लिए अहम, राम मंदिर का निर्माण, जम्मू-कश्मीर से संबधित धारा 370, Construction of Ram Mandir,  Article 370 related to Jammu and Kashmir

ram mandir 370 Article august 5 special for Modi government date of August 5 historic decisions on august 5
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें