Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, दावों और वादों की दस्तक तेज हो गई है। दिल्ली कांग्रेस की बैठक के बाद, पूर्व सांसद राहुल गांधी ने 150 सीटें जीतने का दावा ठोका। इधर सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए अबकी बार 200 पार का नारा दोहराया है।
यह भी पढ़ें… Maharashtra: रस्सी के सहारे चलती बस, ड्राइवर का देशी जुगाड़ देख चकरा जाएगा दिमाग
मध्यप्रदेश के सियासी समर में अब दावों के तीर दागे जा रहे हैं। एक ओर राहुल 150 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं तो सीएम शिवराज, अबकी बार 200 पार का नारा दोहरा रहे हैं। दिल्ली में सोमवार को एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई जिसका इंतजार सियासत गलियारों में लंबे समय से था। राहुल गांधी ने इंटरनल सर्वे के आधार पर 150 सीटें जीतने का दावा ठोंक दिया तो पूर्व सीएम कमलनाथ ने एमपी का भविष्य गढ़ने की बात कह दी।
खबर ये भी है कि कांग्रेस की बैठक में, कमलनाथ को सीएम फेस घोषित करने पर भी सहमति बन गई है। यानी कांग्रेस हाइकमान का भरोसा सीनियर लीडर्स पर ही कायम है तो इधर कांग्रेस के वादों और दावों की बौछारों की बीच, सीएम शिवराज का भी पलटवार आ गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खयाली पुलाव पकाते रहे, हम 200 सीट जीतने जा रहे हैं तो वहीं वीडी शर्मा ने कांग्रेस को आइना दिखाते हुए गुजरात और यूपी के नतीजे याद दिला दिए।
जाहिर है, हिमाचल और कर्नाटक की जीत से कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं और इसी जीत को कांग्रेस रिपीट करने की बात कह रही है। बीजेपी के पास गुजरात और उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत का तमका, लेकिन उत्तर और दक्षिण से इतर हिंदी हार्टलैंड एमपी के समीकरण जरा हटके हैं। जहां चेहरे और जातीगत समीकरण नजर नहीं आते तो क्या एमपी के चुनाव में टिकट का तड़का लगने वाला है ये देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें… Wrestlers Protest: पूर्व IPS ने पहलवानों को लेकर कह दी ऐसी बात, पहलवान पूनिया ने दिया मुंहतोड़ जवाब