Advertisment

Darwinbox IPO Update: निवेशकों के लिए खुशखबरी ! अगले तीन साल में कंपनी लाएगी IPO, जानें अपडेट

author-image
Bansal News
Darwinbox  IPO Update:  निवेशकों के लिए खुशखबरी !  अगले तीन साल में कंपनी लाएगी IPO,  जानें अपडेट

हैदराबाद। Darwinbox IPO Update  एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन वाली मानव संसाधन प्रौद्योगिकी कंपनी डार्विनबॉक्स अगले तीन साल में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकती है। कंपनी के सह-संस्थापक रोहित चेन्नामनेनी ने सोमवार को यह बात कही।

Advertisment

30 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहर स्थित कंपनी को 2025 तक मुनाफे में आने की उम्मीद है। वर्तमान में डार्विनबॉक्स के प्रवर्तकों के पास कंपनी में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी निवेशकों के पास है। निवेशकों में टीसीवी, सेल्सफोर्स वेंचर्स, सिकोया, लाइटस्पीड और एंडिया पार्टनर्स शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमारी योजना अगले तीन साल में आईपीओ लाने की है। अभी हम अपने विस्तार की योजना बना रहे हैं।’’

धन जुटाने की कोई योजना नहीं

उन्होंने आमदनी का ब्योरा साझा करने से इनकार करते हुए कहा कि डार्विनबॉक्स के पास वर्तमान में धन जुटाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन हम कुछ रणनीतिक निवेशकों की तलाश है। डार्विनबॉक्स ने इस साल जनवरी में 7.2 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इसके साथ ही इसका मूल्यांकन एक अरब डॉलर को पार कर गया था और यह यूनिकॉर्न की श्रेणी में आ गई थी। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में कंपनी के करीब 700 कर्मचारी हैं और अगले छह महीनों में कंपनी 300 और कर्मचारियों को जोड़ेगी।

IPO Initial Public Offering Darwinbox Darwinbox co founder Darwinbox plans IPO Rohit Chennamaneni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें