/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-11-23-at-11.42.35-AM.jpeg)
नई दिल्ली। डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज (डीपीजीसी) ने सोमवार को उत्पाद विकास पर लगभग 450 करोड़ रुपये के निवेश की योजना के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की। इस योजना के तहत समूह की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई डार्विन ईवीएटी ने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर डी-5,डी-7 और डी-14 भी पेश किये हैं। इनकी शोरूम कीमत क्रमश 68,000, 73,000 और 77,000 रुपये रखी गई है।
डीपीजीसी समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजा रॉय चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘‘वैश्विक वाहन उद्योग एक बदलाव के चरण में है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है। भारत में भी यह गति पकड़ रहा है।’’
The legendary sportsperson and honourable chief guest @MangteC Mary Kom unveils the Face of NexGen Electric Vehicles – Darwin EVAT at the @thegranddelhi#DarwinEvat#DPGC#NEXGEN#LPVpic.twitter.com/S9oIlOb4MU
— Darwin EVAT (@DarwinEvat) November 22, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें