Advertisment

Darshan Raval Bhopal:एमपी में बनेगा टैलेंट सर्च प्लेटफॉर्म, सिंगर बोले, बर्थडे पर करूंगा पौधारोपण

Darshan Raval Bhopal,सीएम शिवराज ने सिंगर दर्शन रावल (darshan raval bhopal)के साथ स्मार्ट पा​र्क में 15 अप्रैल की दोपहर में पौधारोपण किया।

author-image
Bansal News
Darshan Raval Bhopal:एमपी में बनेगा टैलेंट सर्च प्लेटफॉर्म, सिंगर बोले, बर्थडे पर करूंगा पौधारोपण

भोपाल। सीएम शिवराज ने सिंगर दर्शन रावल (darshan raval bhopal)के साथ स्मार्ट पा​र्क में 15 अप्रैल की दोपहर में पौधारोपण किया। यूथ पॉलिसी के बारे में चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि भोपाल में कलाकारों के लिए टैलेंट सर्च प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा।

Advertisment

Minister Vishwas Sarang: दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी कांग्रेस,कमलनाथ को करनी चाहिए फिक्र

[caption id="attachment_209465" align="alignnone" width="1222"]darshan raval bhopal news darshan raval bhopal news[/caption]

सिंगर दर्शन रावल ने कहा...
सीएम शिवराज ने कहा कि संस्कृति विभाग के साथ मिलकर गांव-कस्बों के कलाकारों को मौका देने के लिए काम किया जाएगा। गायन,लोक कलाओं,संगीत से जुड़े बच्चों का फेलोशिप की दी जाएंगी। इसके बाद सिंगर दर्शन रावल ने कहा मैं भी अब अपने बर्थडे पर पौधारोपण करूंगा।

Advertisment

Damoh Digvijay Singh:दिग्विजय सिंह बोले,सरकार बनीं तो ऐसे नेता 6 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव!

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 15, 2023

नए आयाम स्थापित किए
आप को बता दें कि रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय शिक्षण, अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं कौशल के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय ने कौशल विकास, उद्यमिता, नवाचार के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।

पहला अटल इनोवेशन सेंटर भी
वर्ष 2022 में रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एनआईआरएफ की यूनिवर्सिटी रैंकिंग हासिल करने वाला एकमात्र निजी विश्वविद्यालय रहा। अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत भोपाल के शिक्षण संस्थानों में स्थापित होने वाला यहां पहला अटल इनोवेशन सेंटर भी है।

Advertisment

अपनी प्रस्तुति देंगे
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बालीवुड के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर दर्शन रावल आज लाइव म्यूजिक कंसर्ट रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी कैम्पस, बंगरसिया चौराहा, चिकलोद रोड, भोपाल में 15 अप्रैल (शनिवार), 2023 को सायं 7:30 से अपनी प्रस्तुति देंगे।

[caption id="attachment_121176" align="alignnone" width="1302"]mp news mp news[/caption]

उनके पास संपत्ति है...
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम लिए बिना सीएम शिवराज ने निशाना साधा। सीएम ने ​कहा कि मित्रों उनके पास हवाई जहाज है। उनके पास हेलिकॉप्टर है। उनके पास कार है। उनके पास संपत्ति है। उनके पास दौलत है, इसलिए वह कांग्रेस के नेता हैं लीडर हैं और मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं। यह कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं। वो इसलिए है क्योंकि उनके पास धन, दौलत के भंडार हैं इसलिए वह नेता हैं नेता का पैमाना यह हो गया, लेकिन हमारे पास जनता है।

Advertisment

BJP Minister Arvind Bhadoria बोले, कांग्रेस में 40 दूल्हे हैं पर दिख नहीं रही दुल्हन
मापदंड नहीं हो सकता...
कांग्रेस अगर इस पैमाने पर अपने नेता तय करती है कि उनके पास सब कुछ हैं धन, दौलत, साधन तो वह करती रहे, यह उनको मुबारक हो ,लेकिन लोकतंत्र में लीडर का यह मापदंड नहीं हो सकता।

Darshan Raval Bhopal Darshan-Raval-Bhopal news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें