/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/षरा.jpg)
What is Dark Beer: शादी हो या पार्टी शराबियों के बीच अक्सर शराब की बोतले खुल ही जाती है क्या आपको पता है शराब के कई प्रकार आते है जिसमें रम, व्हिस्की, वाइन, ब्रांडी, वोडका के नाम सामने आते है क्या आपने डार्क बियर (Dark Beer) का नाम उसके बारे में जानकारी ली है। दरअसल इस शराब को सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है। आइए इसके बारे में लेते है जानकारी।
जानें क्या होती है Dark Beer?
आपको बताते चलें कि, अच्छे किस्म की बियर की बात करें तो आपके लिए डार्क बियर फायदेमंद हो सकती है जिसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट और अधिक मात्रा में आयरन पाई जाती है। आयरन ब्लड हीमोग्लोबिन के लिए एक जरूरी तत्व है. इसमें पर्याप्त मात्रा में फ्लेवोनाइड्स पोषक तत्व होता है. इसे दवा के रूप में लिया जा सकता है. लिमिट में रह कर पीने पर डार्क बीयर दिल की सेहत के लिए अच्छी होती है।
इन बीमारियों के लिए शराब लाभदायक
- अगर हर दिन डार्क बियर (Dark Beer) पी जाती है तो किडनी में स्टोन का खतरा 40% तक कम हो जाता है।
- बियर पीने से दिल का दौरा पड़ने का खतरा कम हो जाता है. वहीं, बियर पीने से ब्लड को सर्कुलेट करने वाली धमनियां लचीली हो जाती हैं और रक्त का संचार भी बढ़ जाता है।
- हर दिन दो ग्लास डार्क बियर पीने वालों की हड्डियां मज़बूत होती हैं और फ्रैक्चर की आशंका कम होती है, लेकिन ज्यादा बीयर पीने से फ्रैक्चर और हड्डी टूटने का ख़तरा बढ़ भी सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें