Advertisment

दारिया कासत्किना ने महिल टेनिस के नये सत्र का पहला मुकाबला जीता

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

अबुधाबी, छह जनवरी (एपी) दारिया कासत्किना और मारिया सक्कारी ने बुधवार को अबुधाबी ओपन के साथ शुरु हुए महिला टेनिस के नये सत्र का आगाज जीत के साथ किया।

Advertisment

डब्ल्यूटीए ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को अधिक समय देने के मकसद से पिछले महीने अबुधाबी टूर्नामेंट कराने का फैसला कया था। कोरोना वायरस के कारण साल के पहले ग्रैंडस्लैम को जनवरी से मध्य फरवरी के लिए स्थगित कर दिया गया है। मेलबर्न से बाहर खिलाड़ियों के लिए यह इकलौता वार्मअप टूर्नामेंट है।

इस टूर्नामेंट के बाद खिलाड़ी अबुधाबी से चार्टर्ड विमान से ऑस्ट्रेलिया या फिर दुबई के लिए रवाना होंगे। दुबई में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा।

रूस की कासत्किना ने नये सत्र के पहले मैच में वांग कियांग को 6-2, 3-6, 6-2 से शिकस्त दी।

Advertisment

सक्कारी ने अनास्तासिया पोटापोवा को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।

अन्य मुकाबलों में वेरोनिका कुडेरमेतोवा ने 10वीं वरीयता प्राप्त अनेट्ट कोंतावेइट को 7-5, 6-1 जबकि युलिया पुटिनत्सेवा ने मार्टिना ट्रेविसान को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें