Advertisment

दरभंगा: मैथिली ठाकुर ने जनता से आशीर्वाद की अपील, कहा- लोगों ने NDA सरकार के काम को सराहा

author-image
Bansal news

दरभंगा, बिहार: लोक गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, "...मैं बिना रूके, बिना झूके अपने क्षेत्र में लगी हुई हूं और मेहनत कर रही हूं। कल जो इसका परिणाम होगा, वो लोगों के चेहरे पर दिखेगा कि किस तरीके से लोग बूथ पर आते हैं और मुझे आशीर्वाद देते हैं। मैं तैयार हूं...मुझे लोगों का बहुत आशीर्वाद मिला है...मैं जहां जाती हूं, वहां लोग मुझे खुले मन से स्वीकार कर रहे हैं..."

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, "मैं जितनी जगह गई हूं, खासकर महिलाओं ने NDA का समय जो देखा है, जो बदलाव देखा है और सरकार ने जो सहायता उन्हें दी है, उससे वो इतनी खुश और प्रभावित हैं कि आगे भी वो NDA सरकार चाहती हैं..."

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें