/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/्््ेेेेेेेेेेेेूूूूूूrrrrrrrrrrrrr.jpg)
Danushka Gunathilaka: रेप केस में ऑस्ट्रेलिया की जेल में बंद श्रीलंका के बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलाका को अब कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है। हालांकि इस दौरान उन्हें कोर्ट को सुनवाई में पूरी सहायता देनी होगी। वहीं जमानत देते हुए श्रीलंका के बल्लेबाज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। बता दें कि लंका बल्लेबाज सहमति के बिना सेक्स से जुड़े 4 मामलों का सामना कर रहा है। अब मामला के सुनवाई 12 जनवरी को फिर होगी।
ESPNcricinfo ने कहा, "मजिस्ट्रेट जेनेट वाह्लक्विस्ट ने गुरुवार को सिडनी के डाउनिंग सेंटर लोकल कोर्ट में गुणाथिलाका को जमानत दे दी, जहां वह पार्कली जेल से एक ऑडियोविजुअल लिंक के माध्यम से पेश हुए। पुलिस Prosecutor Kerry-Ann McKinnon ने इस आधार पर जमानत का विरोध किया कि गुनाथिलाका एक उड़ान जोखिम है और वह शिकायतकर्ता की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है, जिसे कानूनी कारणों से पहचाना नहीं जा सकता है। "
बता दें कि इससे पहले सिडनी कोर्ट ने श्रीलंकाई क्रिकेटर को जमानत देने से इंकार कर दिया था। बता दें कि 31 साल के श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुणातिलका को रविवार, 6 नवंबर को तड़के गिरफ्तार किया गया था। दो नवंबर को एक महिला के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद उनपर कार्रवाई की गई थी। वहीं गिरफ्तार होंने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुणातिलका को श्रीलंका क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें