/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Dantewada-News.jpeg)
हाइलाइट्स
लोहे की खदान धंसने से हादसा
5 मजदूरों की मौत, एक घायल
खदान में एसपी थ्री का चल रहा था निर्माण कार्य
Dantewada News: दंतेवाड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां लोहे की खदान धंसने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है. तो वहीं एक मजदूर घायल बताया जा रहा है. बताया गया कि लोहे के खदान में एसपी थ्री का निर्माण कार्य चल रहा था. मजदूर एल एंड टी कंपनी के बताए जा रहे हैं.
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस, प्रशासन और NMDC के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. मौके पर सीनियर अधिकारी और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं. पहाड़ की खुदाई का काम एल एंड टी कंपनी करवा रही थी. तभी अचानक से यह हादसा हो गया और कई मजदूर मलबे में दब गए. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/27/image1211-1_1709037326.jpg)
घटना की पुष्टि एसपी गौरव राय ने की है. मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें लगाई गई हैं. मलबे को हटाकर मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है
हादसे में 6 मजदूर चपेट में आए
करीब 3 से 4 बजे के बीच चट्टान का पूरा मलबा नीचे मौजूद मजदूर और पोकलेन पर गिर गया. हादसे में 6 मजदूर चपेट में आए, जिनमें से 2 लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
ASP आरके बर्मन ने बताया कि जो 2 मजदूर किसी तरह वहां से निकले उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही 3 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक और मजदूर मलबे में दबा है जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें