दंतेवाड़ा. यहां पर नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या करने और उनके परिजनों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसके अलावे नक्सलियों ने सड़क पर फेंके गए शवों के पास बैनर लगाकर उन्हें गोपनीय सैनिक बताया और ग्रामीणों की मौत का जिम्मेदार एसपी अभिषेक पल्लव को बताया।
वहीं एसपी अभिषेक पल्लव ने मारे गए ग्रामीणों के सैनिक होने से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि परिजन मारे गए युवकों में से एक की शादी तय कर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, किरंदुल थाना क्षेत्र के तोकापारा निवासी ग्रामीण बेटे अशोक कुंजम की शादी तय करने के लिए बीजापुर के डूडी टुन्नार गए थे।
वहां से लौटने के दौरान नक्सलियों ने हरेली गांव के पास उन्हें रास्ते में रोक लिया और वारदात को अंजाम दिया। वहीं, घटना के बाद से आसपास के गांव के ग्रामीणों का गुस्सा नक्सलियों पर फूट पड़ा और सभी ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।