हाइलाइट्स
-
महिला मंडल उपाध्यक्ष का रोते हुए वीडियो
-
नपा चुनाव में हो सकती है बड़ी समस्या
-
सभी से शिकायत, कोई समाधान नहीं
CG Dantewara BJP Leader Controversy: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बीजेपी युवा महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंडल उपाध्यक्ष ने पीर्टी की ही नेत्री पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इस मामले में संज्ञान लेकर न्याय मांगा है।
दंतेवाड़ा जिले में ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (video viral) हो रहा है। ये वीडियो किरंदुल की पीड़ित महिला ने जारी किया है। यह वीडियो (CG Dantewara BJP Leader Controversy) किरंदुल भारतीय जनता युवा महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष ने रोते हुए बनाया है।
इस वीडियो में मंडल उपाध्यक्ष बबिता गिरी ने अपनी ही पार्टी की बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा आमंत्रित सदस्य पर मीरा तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
नपा चुनाव पर पड़ेगा असर
छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में महिला का वीडियो (video viral) जमकर वायरल (CG Dantewara BJP Leader Controversy) हो रहा है। इस वीडियो से जिला संगठन में हाहाकार मच गया है। बीजेपी ने विधानसभा की दंतेवाडा सीट कांग्रेस को हरा कर जीती है।
ऐसे में नगर पालिका चुनाव से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेत्री ने अपनी ही पार्टी की महिला के बारे ये ऐसी बात कही है, जिससे वह आहत है। ऐसा मंडल उपाध्यक्ष ने वीडियो में कहा है। इस तरह की कंट्रोवर्सी और विवाद का असर नगरीय निकाय चुनाव पर भी पड़ सकता है। नहीं नगर पालिका के चुनाव में ज्यादा देखने को मिल सकता है।
मेरी मौत का कारण मीरा तिवारी होगी
बीजेपी युवा मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष बबीता (CG Dantewara BJP Leader Controversy) गिरी रोते-बिलखते वीडियो (video viral) में कह रही है कि BJP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मीरा तिवारी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। मेरे बारे में अश्लील बातें बोल रही हैं। ऐसे में मुझे अपमानित, आहत होकर आत्महत्या करनी पड़ी तो मीरा तिवारी ही इसकी जिम्मेदार होंगी।
शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
मंडल उपाध्यक्ष बबीता (CG Dantewara BJP Leader Controversy) गिरी वीडियो में कहा कि उनका नाम दूसरे लोगों के साथ जोड़ा जा रहा है, इससे उनकी छवि खराब हुई है। वीडियो में बबीता कह रही हैं कि इसको लेकर मैंने कई बार उनकी शिकायत की है, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ है। बीजेपी मेरी रक्षा नहीं कर सकती है तो वह किसी ओर की क्या रक्षा कर पाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष, सीएम से की शिकायत
वायरल वीडियो (CG Dantewara BJP Leader Controversy) लगभग 1 मिनट 17 सेकेंड का है। इस वीडियो में बबीता CM विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से शिकायत की बात कह रही है। इसके साथ ही उन्होंने दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी को इसकी जानकारी होने की बात कही है। इसके बाद भी मेरी शिकायत का समाधान नहीं हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: Sawan Mehndi Designs: सावन के पवित्र महीने में लगाएं शिव-पार्वती वाली ख़ास मेहंदी, सेव कर लें ये डिजाइन
मुझे बदनाम करने की कोशिश
इधर वीडियो वायरल (CG Dantewara BJP Leader Controversy) होने के बाद BJP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मीरा तिवारी ने भी एक मीडिया हाउस को जानकारी दी। इसमें मीरा ने कहा कि मैं पिछले 35 साल से बीजेपी संगठन में काम कर रही हूं।
आज तक किसी ने इस तरह का आरोप नहीं लगाया है। मीरा तिवारी ने कहा कि बबीता गिरी ने जो कहा है कि उनके बारे में मैंने अश्लील बातें कहीं है, ये आरोप बिलकुल गलत है। यह सब मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।