Advertisment

दंतेवाड़ा जिला अस्‍पताल में लापरवाही: फंगस वाले ओटी में कर दिया मोतियाबिंद का ऑपरेशन, 10 मरीज की हालत बिगड़ी

Dantewada News: दंतेवाड़ा जिला अस्‍पताल में लापरवाही, फंगस वाले ओटी में कर दिया मोतियाबिंद का ऑपरेशन, 10 मरीज की हालत बिगड़ी

author-image
Sanjeet Kumar
Dantewada News

Dantewada News

Dantewada News: छत्‍तीसगढ़ दंतेवाड़ा के जिला अस्‍पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां डॉक्‍टरों ने फंगस वाले ओटी में मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर दिया। जहां 20 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद 10 मरीजों की हालत बिगड़ गई। जिन्‍हें आनन फानन में रायपुर (Dantewada News) रेफर किया गया है। इस मामले की जांच के लिए रायपुर से विशेषज्ञों की टीम दंतेवाड़ा जाएगी।

Advertisment

बता जा रहा है कि जिन मरीजों की हालत बिगड़ी है, उन्‍हें इन्‍फेक्‍शन से फिर आंखों में समस्‍या हो रही है। अब हालत यह है कि मरीजों को दिखाई देना भी बंद हो गया है। इस समस्‍या के बाद मरीजों के परिजनों में भी आक्रोश है। मामला बढ़ने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जांच टीम गठित की है। जांच टीम दंतेवाड़ा पहुंचकर जांच करेगी कि आखिर इन्‍फेक्‍शन ओटी की वजह से हुआ है या फिर अन्‍य कोई समस्‍या थी।

आंख में इन्‍फेक्‍शन की शिकायत की

22 अक्‍टूबर को 20 लोगों का ऑपरेशन हुआ था। इसमें से 10 मरीजों की आंख में संक्रमण (Dantewada News) हो गया। इसकी शिकायत मरीजों ने की। इस पर एक को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। वहीं 9 को अंबेडकर हॉस्पिटल रायपुर में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां सभी मरीजों की आंख का फिर से ऑपरेशन हुआ है। वहीं बीती देर शाम जगदलपुर में भर्ती किए गए मरीज को भी रायपुर रेफर किया गया।

नेत्र रोग विभाग के अलग वार्ड में रखा

अंबेडकर अस्पताल (Dantewada News) से जानकारी मिली है कि सभी मरीजों को नेत्र रोग विभाग के अलग वार्ड में रखा है। जिनकी निगरानी व उपचार जारी है। लगभग दो दिन बाद ही पता चलेगा कि उनकी आंखों की स्थिति क्‍या है। फिलहाल मरीजों की आंखों में दिक्‍कतें क्‍यों आई, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वास्‍तविक स्थिति का पता चलेगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच हुआ विवाद: PCC चीफ के सामने की एक दूसरे से गाली-गलौज, जानें पूरा मामला

ये वजह आई सामने, बंद थी ओटी

बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा (Dantewada News) जिला अस्‍पताल के जिस ओटी में ऑपरेशन कराया गया है। वह ओटी पिछले एक साल से बंद थी। जहां ऑपरेशन थियेटर को सेनिटाइज करने में मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं किया गया, यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं विशेषज्ञ बताते हैं कि ओटी को पहले फार्मेल्डिहाइड फ्यूमीगेशन करवाना था। इसके बाद कम से कम 48 घंटे तक इसे बंद रखा जाना था। जबकि ऐसा नहीं किया। फ्यूमीगेशन के कुछ समय बाद ओटी खोल दिया गया। जबकि ओटी कल्चर टेस्ट कराया जाना था, नहीं कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: पखांजूर में खाद्य विभाग का छापा: दिवाली त्‍यौहार के लिए तैयार मिठाई में निकले कीड़े, तीन होटलों पर एक्‍शन

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Dantewada Police dantewada news cataract operation Dantewada District Hospital Dantewada Eye Camp Health Department Dantewada
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें