हाइलाइट्स
-
दंतेवाड़ा SDM और प्रशिक्षु IAS जयंत नाहटा पर मारपीट का आरोप
-
पटवारी किशोर दीवान ने चैंबर में मारपीट करने का लगाया आरोप
-
IAS अधिकारी ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को बताया गलत
Dantewada CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक पटवारी ने SDM और प्रशिक्षु IAS जयंत नाहटा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. SDM पर गार्ड को बुलाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. हालांकि अधिकारी ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताया है.
पीड़ित पटवारी किशोर दीवान ने बताया कि वे SDM से ट्रांसफर को लेकर बातचीत करने के लिए गए थे. जिसको लेकर प्रशिक्षु IAS अधिकारी भड़क गए. पहले तो उन्होंने पटवारी को खुद मारने की कोशिश की. फिर बाद में अपने गार्ड को बुलाकर पिटाई करवाई.
पटवारी ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
पटवारी किशोर दीवान ने प्रशिक्षु IAS जयंत नाहटा के खिलाफ दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली (Dantewada CG News) में एक आवेदन भी दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका तबादला कटेकल्याण किया गया. जिसके लेकर वह 6 महीने के अंदर ही बार-बार ट्रांसफर न करने का निवेदन लेकर SDM के पास गए थे.
उन्होंने SDM से मिलकर कहा था कि उनके साथ गलत हो रहा है. इस तरह बार-बार ट्रांसफर सही नहीं है. इसी बात को लेकर अधिकारी भड़क गए और उन्होंने पटवारी को चैंबर से बाहर जाने को कह दिया.
सुरक्षा कर्मियों ने मुक्का ही मुक्का मारा: पटवारी
फिर अधिकरी खुद ही कुर्सी से उठकर कहा कि, बाहर नहीं गया तो मारूंगा. पटवारी ने बताया कि फिर जयंत नाहटा मुझे मारने की कोशिश भी की. उनसे दूर हो गया इसलिए मार नहीं पाए. SDM ने फिर अपने सुरक्षाकर्मियों को चैंबर में बुलाया और मुझे बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने मुक्का ही मुक्का मारा. पटवारी ने इस मामले को लेकर दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली से कार्रवाई की मांग की है.
पटवारी जो भी आरोप लगा रहे हैं वो गलत है: SDM
इस मामले को लेकर दंतेवाड़ा SDM और IAS अधिकारी जयंत नाहटा ने मीडिया से कहा कि पटवारी जो भी आरोप लगा रहे हैं वो गलत है. उन्होंने कहा कि पटवारी ट्रांसफर होने की बात को लेकर मिलने के लिए आए थे. लेकिन सुरक्षाकर्मी या मैंने उनके साथ मारपीट नहीं की है. चैंबर में पटवारी के साथ मारपीट होने वाली हर बातें और ये आरोप गलत हैं.
मामले की जांच की जा रही: एसपी
वहीं इस मामले पर दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने मीडिया को बताया कि पटवारी और एसडीएम दोनों की तरफ से शिकायत मिली है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पूरी तरह से जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: EOW ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से की पूछताछ, जल्द हिरासत में लिए जा सकते हैं कुछ अफसर
यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस ने जोमैटो डिलीवरी बॉय को किया गिरफ्तार, एक आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर की पूछताछ