/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Dantewada-CG-News.jpg)
Dantewada CG News: बाईक सवार युवकों को न्यूसेंस फैलाते हुए बाइक चलाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार दोनों युवकों की पहचान कर थाना तलब कर कार्यवाही किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जांच पड़ताल में पता चला कि वीडियो दन्तेवाड़ा नगर के बस स्टैण्ड के पास स्थित अमित कलैक्शन के सामने का है।
https://twitter.com/DantewadaDist/status/1677666703717855232?s=20
ये हरकत कर रहे थे युवक
जहां पर दो युवा देवदास कर्मा पिता जगदीश कर्मा और अंकुश कर्मा पिता पाण्डुराम कर्मा दोनो निवासी ग्राम फरसपाल बाइक में अपनी शर्ट उतार कर साबुन लगाते हुये सड़क पर घूमकर नहाने का स्टंट करते हुये न्यूसेंस क्रिएट कर आने जाने वाले आम नागरिकों का भी जीवन खतरे में डाल रहे थे।
[video width="368" height="656" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/07/22cfb8c2-2dfe-4959-a028-930de7a2de23.mp4"][/video]
पुलिस ने लिया संज्ञान
दंतेवाड़ा पुलिस को मामला संज्ञान में आने आर थाना फरसपाल द्वारा युवकों पर एमवी एक्ट धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया। दोनो युवकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर मिली उठक बैठक की सजा और दोबारा ऐसा ना करने की दी हिदायत। युवकों ने अपने कृत्य के लिए माफी भी मांगी।
ये भी पढ़ें:
Sourav Ganguly: गांगुली ने धोनी को प्रमोट नहीं किया होता, तो नहीं बन पाते इतने महान खिलाड़ी
Dantewada, Dantewada News,CG News,Chattisgarh,Baster,Virals,Viral Video, दंतेवाड़ा, दंतेवाड़ा समाचार, सीजी समाचार, छत्तीसगढ़, बस्तर, लड़कियां, वायरल वीडियो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें