World Most Dangerous Railway Route: दुनियाभर में रेल नेटवर्क काफी फैला हुआ है। ऐसी ऐसी जगह तक रेलवे का नेटवर्क फैला है जिसकी कुछ दशक पहले कल्पना भी नहीं की गई होगी। कई सारे रेलवे रूट्स है जो अपनी अलग ही पहचान रखते है , लेकिन कुछ ऐसे भी रूट्स है जो की बेहद खतरनाक है। इन ट्रैक्स को पहाड़, जंगल और समुद्र के बीच से निकला है। कुछ रूट्स ऐसे है जिन रूट्स पर से ट्रेनें हजारों फीट की ऊचाई से निकलती है जोकि बेहद रोमांचित करता है। हम आपको 6 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक के बारें में बताने जा रहे है –
मिनामी रूट
युकोन रेलवे ट्रैक बेहद एडवेंचर्स रूट्स है , इस रूट पर ट्रेन 3 हजार फुट की चढ़ाई करती है। ये रुट जापान में युकोन बंदरगाह को जोड़ने वाला व्हाइट पास युकोन रेलवे ट्रैक है। ये ट्रैक काफी घुमावदार भी है। ये ट्रैक कई लोगों का सर चकरा देता है। इसे एसो मिनामी रूट कहा जाता है।
Tren A Las Nubes
ये ट्रैक 217 किलोमीटर लंबा है जोकि अर्जेंटीन में सल्टा को चिली पोलनेरिलो से जोड़ता है। इसे ‘Tren A Las Nubes’ कहते है। इस ट्रैक पर ट्रेन हमेशा समुद्र तल से 4,200 ऊंचाई पर चलती है। इस ट्रैक में कुल 29 पुल और 21 सुरंगे पड़ती है।
ये ट्रैक जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है। क्वाडोर में डेविल्स नोज ट्रेन को दुनिया के सबसे मुश्किल रेलवे ट्रैक में से है। ह ट्रैक समुद्र तल से 9 हजार फुट की ऊंचाई पर बना हुआ है। वर्ष 1902 में यह बनकर तैयार हुआ था और इसके निर्माण के दौरान कई मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
डेथ रेलवे रूट
सोचिए जिस रुट का नाम ही डेथ रेलवे रूट हो वो कितना खतरनाक होगा। यहां ट्रेन म्यांमार की सीमाओं से होते हुए पहाड़, घने जंगल के इलाकों से होकर निकलती है। इस रुट पर हजारों कैदियों और स्थानीय श्रमिकों की जान गई है। यही वजह है इसका नाम डेथ रेलवे रुट पड़ा है।
स्विट्जरलैंड में पिलाटस रेलवे दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे में इसकी गिनती की जाती है। भले ही ये रेलवे ट्रेक की लम्बाई लगभग 4.5 किलोमीटर हो लेकिन इस रूट पर ट्रैवलिंग बेहद रोमांचित करती है। इस रूट पर यात्री 7,000 फीट की ऊंचाई पर स्टेशन की यात्रा करते हैं।
दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे रुट में से एक भारत में भी है। जोकि चेन्नई से रामेश्वरम तक जाता है ,ये ट्रैक समुद्र के ऊपर बना है। इससे ट्रैक से यात्रा करना किसी को भी रोमांचित कर सकता है।