Advertisment

Indore Crime News: 29 पिस्टल, 22 कट्टे और जिंदा कारतूसों समेत खतरनाक अपराधी चढ़े इंदौर पुलिस के हत्थे

Indore Crime News: 29 पिस्टल, 22 कट्टे और जिंदा कारतूसों समेत खतरनाक अपराधी चढ़े इंदौर पुलिस के हत्थे Dangerous-criminals-including-29-pistols-22-bags-and-live-cartridges-boarded-by-Indore-police

author-image
Bansal News
Firozabad: पुलिस के हत्थे चढ़ा ढाई करोड़ रुपये का गांजा, 8 तस्कर गिरफ्तार

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में क्राइम ब्रांच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने रविवार को 29 पिस्टल, 22 कट्टे और जिंदा कारतूसों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह प्रदेश सहित आस-पास के राज्यों में हथियारों में तस्करी करते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से और भी लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह में बिहार, औरंगाबाद, बड़वानी, धार के सिकलीगर शामिल हैं। आरोपियों से खरीदी और बिक्री के संबंध में पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।

Advertisment

ताला चाबी बनाने का भी काम करते हैं आरोपी
इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य ताला-चाबी बनाने का काम करते हैं। इसी काम की आड़ में आरोपी हथियार बनाते थे। आरोपियों के पास से 29 पिस्टल, 22 देशी कट्टों सहित कुल 51 अवैध हथियार और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद होने से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के पास हथियार बनाने का कारखाना भी हो सकता है। पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।

मुखबिरों की सूचना पर की गई कार्रवाई
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिरों द्वारा हमें सूचना मिली थी कि इंदौर के बदमाश गोविंद भाट को अवैध हथियारों की डिलीवरी करने के लिए कुछ आरोपी उसके घर आने वाले हैं। इसी समय इंदौर के हथियारों के बड़े तस्कर एक साथ एक जगह पर शामिल होने वाले हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर कार्रवाई की है। पुलिस ने घेराबंदी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम प्रकाश, गोविंद, पीयूष, रवि और राजेंद्र हैं।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news Indore News #indore police crime news indore hathiyar baramad hathiyar pakdaye hathiyar samet aropi giraftar hathiyaro ka jakhira pakdaya indore crime branch police manish kapooriya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें