हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के सांगला में बड़ा हादसा टल गया। यहां बस स्टैंड का एक हिस्सा धंस गया, जिससे किनारे पर खड़ा ट्रक आधा हवा में लटक गया। गनीमत रही कि उस समय ट्रक में ड्राइवर मौजूद नहीं था। लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण यह बस अड्डा असुरक्षित हो गया है। 2 सितंबर को भी भूस्खलन की चपेट में आने के बाद यहां दरारें पड़ी थीं, लेकिन सुरक्षा कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है।विशेषज्ञों का कहना है कि यदि टोंगटोंगचे नाले में कंक्रीट की सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई तो सांगला-छितकुल सड़क का संपर्क भी कट सकता है। इसके अलावा आसपास के रिहायशी मकानों को भी खतरा है।इससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us