हाइलाइट्स
-
बारिश के दौरान हादसों का खतरा
-
रायपुर में ट्रांसफार्मर्स पैनल खुले
-
करंट से कई लोग गंवाते हैं जान
Danger From Electricity in CG: देश में मानसून की आमद से भारी ग़र्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन बरसात के मौसम की कुछ अपनी चुनौतियां भी हैं। इनमें बिजली से जुड़ी दिक्कतें भी शामिल हैं। बारिश के समय में बार-बार बिजली कटौती होने के साथ एक और बड़ा खतरा करंट फैलने का भी रहता है।
छत्तीसगढ़ (Power Cut in Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में खुले पड़े ट्रांसफार्मर्स के पैनल बॉक्स सीधे मौत (Danger From Electricity in CG) को दावत दे रहे हैं। यहां बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है।
ट्रांसफार्मर पैनल बॉक्स खुले होने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां हालत यह है कि बॉक्स के ढक्कन गायब हो चुके हैं। ये इलाका राजीव नगर का है।
करंट फैलने का खतरा ज्यादा
रायपुर में कई इलाकों में पैनल बॉक्स (Danger From Electricity in CG) खुले पड़े हैं। कुछ के दरवाजें टूटे हुए हैं। इन्हें ठीक तक नहीं कराया गया है। इनसे बारिश में करंट फैलने का खतरा है। खुले पैनलों के कारण बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
जहां लोगों के अलावा मवेशी भी इसका शिकार (Danger From Electricity in CG) हो सकते हैं। हर साल इस तरह के खुले पैनल बॉक्स से फैले करंट की चपेट में आने से मवेशी और लोगों ने जान गंवाई है।
हर दिन 34 लोग गंवाते हैं जान
जानकारी के मुताबिक करंट (Danger From Electricity in CG) लगने से देश में हर दिन 34 लोगों की मौत हो जाती है। बीते दशक में लगभग 1 लाख लोगों की मौत बिजली के झटके से हुई है। इसके चलते हर साल औसतन 11 हजार मौतें करंट लगने से हो जाती है। यह आंकड़ा वर्ष 2022 में बढ़कर 12,492 पर पहुंच गया था।
खुले पैनल्स से जानवरों को ज्यादा खतरा
रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बिजली के ट्रांसफार्मर (Danger From Electricity in CG) के पैनल बॉक्स खुले हुए हैं। इतना ही नहीं कई स्थानों पर डीपी के आसपास भी तार का जाल फैला हुआ है।
ऐसे में बारिश के दिनों में करंट फैलने का खतरा ज्यादा है। इतना ही नहीं इन खुले पैनल से इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी खतरा है। कई बार जानवर इनकी चपेट में आकर मौत का शिकार हो जाते हैं।