Chhattisgarh Navratri News: नवरात्रि पर्व के दौरान आयोजित होने वाले रास गरबा, जागराता और डांडिया के होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर एसपी रजनेश सिंह ने एक बैठक की। बैठक में उन्होंने आयोजकों को परंपराओं का पालन सही तरीके से करने की सलाह दी। इसी के साथ यह भी निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार के अभद्र गीतों और नृत्यों (डांस) पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने आयोजन समितियों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।
इन निर्देशों का करना होगा पालन
एसपी रजनेश सिंह ने आयोजन समिति के सदस्यों को उच्च न्यायालय और शासन की गाइडलाइन्स से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ध्वनि यंत्रों का उपयोग कोर्ट और प्रशासन की दिशा-निर्देशों के अनुसार ही (Chhattisghar Navratri News) किया जाए। इसके साथ ही प्रत्येक समिति की यह जिम्मेदारी होगी कि यातायात को बाधित न करे और पार्किंग की व्यवस्था ठीक रहे।
कार्यक्रम स्थल और पार्किंग क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, एसपी ने निर्देश दिए कि वालंटियर्स के माध्यम से उन लोगों की पहचान की जाए, जो पूर्व में अपराधिक गतिविधियों में रहे हों। ऐसे लोगों को कार्यक्रम में प्रवेश न दिया जाए।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी: 3700 से ज्यादा पदों पर शुरू हो गई भर्ती, वित्त विभाग से मिली मंजूरी; जानें डिटेल
निर्देशों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
एसपी रजनेश सिंह ने सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल (Chhattisgarh Navratri News) पर सीसीटीवी कैमरों को लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने आपातकालीन सेवाओं के लिए फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को तैनात रखने के भी निर्देश दिए हैं। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- CGPSC Mains Exam 2023 Result: CGPSC मेंस 2023 का रिजल्ट जारी, 703 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू के लिए हुआ चयन