Advertisment

Dance Deewane 2021: झुग्गी में रहने वाले उदयराज ने पड़ोसियों के घर टीवी देख सीखा डांस, अब रियलिटी शो में करेंगे परफॉर्म

Dance Deewane 2021: नीमच के झुग्गी में रहने वाले उदयराज ने पड़ोसियों के घर टीवी देखकर सीखा डांस, अब रियलिटी शो में करेंगे परफॉर्मDance Deewane 2021: Uday raj, who lives in Neemuch's slum, learned to dance by watching TV at the neighbors' home, will now perform in reality shows

author-image
Bansal Digital Desk
Dance Deewane 2021:  झुग्गी में रहने वाले उदयराज ने पड़ोसियों के घर टीवी देख सीखा डांस, अब रियलिटी शो में करेंगे परफॉर्म

भोपाल। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों। इस कहावत को तो आपने जरूर सुना होगा। लेकिन कहावत को सही मायने में चरितार्थ कर दिखाया है नीमच के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले उदयराज (Udayraj) ने। उन्हें डांस का बड़ा शौक था और अब इसी शौक ने उन्हें मुंबई तक पहुंचा दिया है।

Advertisment

पड़ोसियों के घर टीवी देखकर सीखा डांस
उदयराज पैसों से तो जरूर गरीब हैं, लेकिन जज्बे से काफी अमीर हैं। यही कारण है कि पड़ोसियों के यहां पहले टीवी देखकर डांस सीखा और अब कुछ कर गुजरने के लिए माया नगरी मुंबई पहुंच गए हैं। वे जल्द ही कलर्स चैनल के डांस दीवाने (Dance Deewane) में अपनी प्रस्तुति देगें। कलर्स (colors) की टीम खुद नीमच आकर उदयराज को मुंबई ले गई है।

वायरल वीडियो को देखकर टीम पहुंची नीमच
बतादें कि कुछ माह पहले उदयराज के एक मित्र ने उसका डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया था। फिर क्या था उस वीडियो को कलर्स की टीम ने भी देखा और वो नीमच पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने उदयराज को झुग्गियों में खोजा और अब उन्हें साथ लेकर मुंबई गई है। उदय के साथ उनकी मां भी मुंबई गई हैं।

डांस दिवाने के मंच पर परफॉर्म करने को तैयार है उदयराज
उदयराज को डांस करने का इतना शौक था कि वो अपने पड़ोसियों के घर टीवी देखने जाया करता था। क्योंकि गरीब के कारण उसके घर में टीवी तक नहीं थे और न ही वो डांस सिखने के लिए किसी डांस गुरू के पास जा सकता था। लेकिन कहते है ना जहां चाह वहां राह। उदयराज ने टीवी देखकर डांस सीखा और आज डांस दीवाने जैसे बड़े मंच पर परफॉर्म करने के लिए तैयार है।

Advertisment

एकता कॉलोनी स्थित झुग्गी बस्ती में रहता है उदयराज
मालूम हो कि उदयराज नीमच के एकता कॉलोनी स्थित एक झुग्गी बस्ती में रहते हैं। जहां उनके एक दोस्त ने डांस वीडियो को बनाया था। इस वीडियो कई सेलिब्रिटियों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था। अब फेमस डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में सलेक्ट होने पर उदयराज की किस्मत चमक गई है। साथ ही नीमच के लोग भी उदयराज जैसी प्रतिभा के मुंबई पहुंचने से काफी खुश हैं।

Bansal News Bansal News Live Tv Bansal News MP bhopal bansal news online bansal news news bansal news colors Neemuch bansal news breaking news bansal news entertenment Dance Deewane 2021 Dance Deewane news Dance Deewane news update Uday raj Udayaraj Neemuch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें