Advertisment

Damoh Triple Murder Case: पिता ने तीन बेटियों को जहर खिलाया, दो की मौत, खुद भी जान दे दी

Madhya Pradesh Damoh Triple Murder Case: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी जहर खा लिया। इस दर्दनाक घटना में दो बच्चियों और पिता की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh Damoh Triple Murder Case

Madhya Pradesh Damoh Triple Murder Case

हाइलाइट्स

  • पिता और दो बेटियों के मौत की जांच शुरू
  • पुलिस पता लगा रही क्यों उठाया ऐसा कदम
  • हरियाणा का रहने वाला है पूरा परिवार
Advertisment

Madhya Pradesh Damoh Triple Murder Case: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गैसाबाद थाना क्षेत्र (Gasabad Police Station) के मुहरई गांव (Muhrai village) में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी जहर खा लिया। इस दर्दनाक घटना में दो बच्चियों और पिता की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।

जैसे ही ये खबर फैली, पूरे गांव में मातम छा गया। हर तरफ इसी घटना की चर्चा है। आसपास के लोग भी सदमे में हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक बाप ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। घटना के बाद चारों को हटा अस्पताल (Hata Hospital) ले जाया गया, जहां डॉ. आरपी कोरी (Dr. RP Kori), डॉ. अमन श्रीवास्तव (Dr. Aman Srivastava) और डॉ. मनीष (Dr. Manish) ने नब्ज टटोलने के बाद मृत घोषित कर दिया।

बड़ी बेटी दमोह अस्पताल रेफर

हरियाणा कंसोरिया (Haryana Kansoria) निवासी पिता विनोद जाट (Father Vinod Jat) ने अपनी सबसे छोटी बेटी महक (Mehak) (2 साल), खुशबू (Khushboo) (4 साल) और खुशी (Khushi) (7 साल) को जहर खिलाया। जिसमें सबसे छोटी बेटी महक और खुशबू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खुशी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Advertisment

वजह अब तक साफ नहीं

फिलहाल घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है। विनोद हरियाणा का रहने वाला था और इन दिनों अपनी ससुराल मुहरई गांव आया हुआ था। पुलिस (Police) ने जांच शुरू कर दी है। अब ये पता लगाया जा रहा है कि घटना के समय घर में कौन-कौन मौजूद था, क्या कोई झगड़ा हुआ था या फिर कोई और वजह थी, जिसने विनोद को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, MP का रिजल्ट 82.46% रहा, छात्राओं ने मारी बाजी

MP CBSE रिजल्ट

CBSE Class 12th Result Date & Time 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार पूरे देश में 88.39% छात्र पास हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Prades) का रिजल्ट 82.46% रहा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
Local hindinews DamohNews DamohTripleMurderCase DamohFatherVsDaughters DamohFatherVsDaughtersMurder DamohFatherVsDaughtersMurderCase MadhyaPradeshDamohMurder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें