Advertisment

Damoh Train Accident : मध्यप्रदेश के दमोह में बड़ा रेल हादसा, डिब्बों के निकले पहिए

Damoh Train Accident : मध्यप्रदेश के दमोह में बड़ा रेल हादसा, डिब्बों के निकले पहिए Damoh Train Accident Big rail accident in Damoh, Madhya Pradesh, wheels of coaches came out vkj

author-image
deepak
Damoh Train Accident : मध्यप्रदेश के दमोह में बड़ा रेल हादसा, डिब्बों के निकले पहिए

Damoh Train Accident : मध्यप्रदेश के दमोह से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां एक बड़ा रेल हादसा होने की खबर है। जानकारी के अनुसार दमोह रेलवे स्टेशन के पास स्थित पथरिया फाटक के पास एक जानवर रेलगाड़ी से टकरा गया था, जिसके चलते मालगाड़ी के एक डिब्बे के पहिया निकल गए। गनीमत यह रही कि मालगाड़ी पलट नहीं पलटी और भीषण हादसा होने से टल गया। हादसे की जानकारी लगते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

Advertisment

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। हादसे के चलते रेल यातायात लंबे समय तक प्रभावित रहा। फिलहाल, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी दमोह होते हुए कटनी की ओर जा रही थी। उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर सांड आने से मालगाड़ी उससे टकरा गई, जिससे एक पहिया टूटकर बाहर निकल गया और रेल तेज आवाज आने के साथ ही रुक गई।

हादसे को लेकर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इंजन से पीछे की तरफ की मालगाड़ी के डिब्बे का पहिए निकल जाने के कारण हादसा हुआ है। पहिया निकल कर दूसरे ट्रैक पर आ गया है। पहिए को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात शुरू कराया गया। हालांकि रेल अधिकारी ने जानवर के टकराने की बात से साफ इंकार कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

accident news road accident bus accident accident Train accident kanpur train accident Bus Accident News damoh news Damoh Road Accident rail accident train accident 2016 train accidents bus accident in mp damoh accident news damoh news mp accident news in damoh today ap train accidents bus accident news in damoh car accident in damoh Damoh Accident damoh accident video damoh ambulance accident damoh bike accident train accident india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें