Advertisment

MP News: सीएम शिवराज का दमोह दौरा स्थगित, लाड़ली बहना सम्मेलन की हो रही थी तैयारियां

सीएम शिवराज आज दमोह जिले के दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से फिलहाल मुख्यमंत्री का दौरा स्थिगित कर दिया है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: सीएम शिवराज का दमोह दौरा स्थगित, लाड़ली बहना सम्मेलन की हो रही थी तैयारियां

दमोह। सीएम शिवराज आज दमोह जिले के दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से फिलहाल मुख्यमंत्री का दौरा स्थिगित कर दिया है। सीएम आज दमोह के तहसील ग्राउंड से लाडली बहना योजना के सम्मेलन में शामिल होने दमोह आ रहे थे। कार्यक्रम को लेकर अभी नई तारीख सामने नहीं आई है।

Advertisment

प्रस्तावित था रोड शो

दमोह में मुख्यमंत्री का रोड भी होने वाला था जारी शेड्यूल के मुताबिक तीन गुल्ली से उनका रोड कार्यक्रम भी होना था जो फिलहाल टल गया है। सीएम के आयोजन को लेकर जिले में बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही थी। सैकड़ों वाहनों में पेट्रोल भरवाकर उन्हें कार्यक्रम के लिए तैयार की जा चुकी थी।

मलैया परिवार से मिलने वाले थे सीएम

सीएम के कार्यक्रम को लेकर यह भी शहर में चर्चा है कि मुख्यमंत्री यह संदेश देने दमोह आ रहे थे कि अब मलैया परिवार से पार्टी की दूरियां दूर हो चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव को मलैया परिवार बीजपी के साथ है। अब कोई मतभेद नहीं बचा है।

उपचुनाव में बीजेपी को मिली थी हार

आपको बता दें कि दमोह में हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली थी। जिसके बाद मलैया परिवार पर पार्टी के अंदर भीतरघात का आरोप लगा था। उपचुनाव में जंयत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भी भाजपा से टिकट मांगा था। लेकिन टिकट राहुल लोधी को मिला जिनकी उपचुनाव में हार गई थी।

Advertisment

जयंत मलैया पर लगा था भीतरघात का आरोप

इसके बाद भाजपा ने जयंत मलैया को एक नोटिस दिया था और सिद्धार्थ और उनके समर्थक मंडल अध्यक्ष की पूरी टीम को पार्टी से बाहर कर दिया था, जिन्हें हाल ही में भोपाल में एक कार्यक्रम के तहत पार्टी में वापस लिया गया है।

चुनावी साल में युवाओं को साधने में जुटी सरकार

भोपाल। चुनावी साल में युवाओं को साधने में जुटी सरकार है। इसी सिलसिले में आज सीएम शिवराज सिहं चौहान युवाओं से संवाद करने वाले है। वही आज सीएम 10 युवाओं से संवाद भी करेंगे।

भोपाल के लाल परेड मैदान में आज प्रदेश भर से आए करीब 4 हाजर से अधिक जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र सौंपेगे।  जनसेवा मित्र पिछले छह माह से प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड तक पहुंचकर जनता की सेवा कर रहे है। इन्हें 52 जिलों के 313 विकासखंडों में काम सौंपा गया है।

Advertisment

10 हजार से ज्यादा युवाओं से संवाद करेंगे

बता दें कि इन युवाओं को मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम में 18 से 29 आयुवर्ग के स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को शामिल किया गया है। सभी इंटर्न को आठ हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के दूसरे बैच में 9390 जनसेवा मित्र कार्य करेंगे।प्रदेश सरकार की विकास यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें:

Nitin Chandrakant Desai Case: पुलिस को देसाई के कार्यालय से मिला वॉयस नोट, जानें क्या हुआ खुलासा

MP Weather Update: जबलपुर सहित इन जिलों में Heavy Rain का Red Alert, स्कूलों में छुट्टी, 5 अगस्त यही रहेगा मौसम का हाल

Advertisment

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Side Effects of WFH: क्या आप भी कई घंटों एक जगह बैठकर करते हैं काम, सेहत के लिए ऐसे होता है नुकसानदायक

Aaj ka Panchang: कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, शुकवार का दिन, क्या कहता है आज का पंचांग

cm shivraj MP news सीएम शिवराज damoh news मप्र न्यूज दमोह न्यूज Ladli Bahna Sammelan लाडली बहना सम्मेलन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें