/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Patna-Express-2025-06-01T160433.573.webp)
Tehsildar CSP Family Dispute
Tahsildar CSP Family Dispute: दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनकी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार, 31 मई को कटनी में सीएसपी ख्याति के बंगले पर सुलह के बजाय नया बखेड़ा खड़ा हो गया। मामला थाने पहुंचा। तहसीलदार और दोनों परिवार के लोगों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। वहीं ख्याति मिश्रा ने रविवार, 1 जून की अल सुबह कोतवाली पहुंचकर पति, सास-ससुर की शिकायत की है। जिसमें तहसीलदार पति पर मारपीट, पताड़ना और जान से मारने की शिकायत की है। फिलहाल, तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा, सीएसपी ख्याति मिश्रा और 'वो' को लेकर विवाद की खूब चर्चा है।
CSP ख्याति मिश्रा ने पति और परिजन की शिकायत की
31 मई के दिन और रात में हुए घर और थाने में हंगामे के बाद सीएसपी ख्याति मिश्रा ने एक जून की सुबह महिला थाने में लिखित शिकायत की। इसमें उन्होंने अपने ट्रांसफर की जानकारी दी और बताया कि वे 28 र्म को कटनी से कार्यमुक्त हो गई हैं। साथ ही लिखा कि पति लगातार प्रताड़ित कर रहा है। कई जगह मेरे और मेरे सीनियर अफसरों के खिलाफ मनगढ़ंत शिकायतें की हैं। मेरे करियर को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। मेरे घरवालों और बच्चे को भड़काकर उनसे अनर्गल बातें बुलवा रहा है। मेरी बिना अनुमति के मेरे बेटे को अपने पास रखा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SD98QlPT-CDP-Cpmlent1.webp)
सीएसपी ख्याति मिश्रा ने लिखा, शैलेंद्र शर्मा मेरी बिना अनुमति के मेरे आवास में परिजन को लेकर पहुंच गयाा और मेरी पैकिंग के कार्य में हस्तक्षेप किया। कर्मचारियों को भी भगा दिया। मुझे धमकाया और मारपीट की। मुझे हाथ-पैर बांधकर रीवा ले जाने की धमकी दी। साथ ही 31 मई को दोपहर में पति शैलेंद्र शर्मा अन्य लोगों के साथ मेरी सरकारी आवास (सिविल लाइन) में आए और मुझे मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। मारपीट से मेरे बाएं हाथ के कंधे, कमर और कोहनी में चोटें आई हैं। इससे पहले भी पति द्वारा कई साल से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा सीनियर अफसरों से की गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/csp-Complent2.webp)
पति पर रीवा ले जाकर जान से मरने का आरोप
सीएसपी ख्याति मिश्रा ने शिकायत में बताया कि शैलेंद्र शर्मा और उनके परिजन कहते हैं कि अमरपाटन ट्रांसफर हमने करवाया है। वहां से मुझे जबरन रीवा ले जाकर जान से खत्म कर देंगे।
शॉर्ट में समझें पूरे विवाद को
- CSP के बंगले से जुड़े विवाद में नया मोड़, पिता का वीडियो आया सामने
- CSP ख्याति मिश्रा के पिता नागेंद्र मिश्रा का वीडियो आया सामने, लगाए चौंकाने वाले आरोप
- नागेंद्र मिश्रा ने कहा, "मेरी बेटी ने ही मुझे पुलिस से पिटवाया"
- पिता ने बताया कि वे अपने नाती (CSP के बेटे) को लेकर ख्याति मिश्रा के बंगले पहुंचे थे
- उनके साथ तहसीलदार शैलेन्द्र शर्मा के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे
- नागेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि महिला थाने में भी परिजनों और बच्चों के साथ मारपीट की गई
- मीडिया कवरेज के दौरान पुलिस ने पत्रकारों से भी धक्का-मुक्की की
- तहसीलदार शैलेन्द्र शर्मा ने कटनी एसपी अभिजीत रंजन पर परिवार तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया
- महिला थाने में देर रात तक चला हाई वोल्टेज हंगामा, जांच की उठी मांग
[caption id="attachment_830096" align="alignnone" width="845"]
सीएसपी ख्याति मिश्रा उनके तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा और कटनी एसपी अविजीत रंजन[/caption]
तहसीलदार शैलेंद्र ने लगाए एसपी पर आरोप
इधर, तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने सीएसपी आवास पर उनके परिवारवालों के साथ मारपीट की है। उन्होंने कहा, पुलिस ने घर की महिलाओं और आठ साल के बेटे को थाने ले जाकर पीटा है। ये सब कटनी एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर हुआ है। इधर, एसपी अभिजीत रंजन ने इस आरोप को खारिज किया है। सीएसपी ख्याति मिश्रा ने कहा कि उनके तहसीलदार पति ने खुद ही बंगले पर पहुंचकर सामान पैकिंग कर रहे कर्मचारियों को भगाया है।
अमरपाटन हुआ सीएसपी ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर
सीएसपी ख्याति मिश्रा कटनी में पदस्थ थीं। एक हफ्ते पहले ही उनका ट्रांसफर अमरपाटन (मैहर) में बतौर एसडीओपी हुआ है। इस वजह से शनिवार रात वह सामान ले जाने के लिए सिविल लाइन स्थित सीएसपी बंगले पर आईं थी। कर्मचारी सामान पैक करने में लगे थे।
पुलिस जबरन परिजन को थाने ले गई, मारपीट का आरोप
इस दौरान तहसीलदार की मां-बेटा, सीएसपी की मां और अन्य परिवारवाले मौजूद थे। बातचीत चल ही रही थी, इसी दौरान वहां अचानक कोतवाली पुलिस पहुंची और परिजन को जबरन खींचते हुए पुलिस वाहन में बैठाकर महिला थाने ले आई। इसके बाद थाने में रात 3 बजे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस नहीं चाहती थी मामला मीडिया में पहुंचे, इसे लेकर पुलिस ने मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की। बाद में माफी भी मांगी।
पूरे घटनाक्रम को तस्वीरों से समझें...
[caption id="attachment_830107" align="alignnone" width="823"]
बुजुर्ग परिजन को पुलिस 31 मई की रात को जबरन सीएसपी ख्याति मिश्रा के बंगले से उठा लाई, इन्होंने बताया पुलिस घसिटकर थाने ले आई और मारपीट की।[/caption]
[caption id="attachment_830108" align="alignnone" width="841"]
कोतवाली पुलिस प्रभारी तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा को अरेस्ट करने की बात कहते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_830110" align="alignnone" width="857"]
दोनों परिवारों की महिलाओं को रात में जबरन लाकर थाने में बंद कर दिया।[/caption]
[caption id="attachment_830111" align="alignnone" width="882"]
कोतवाली थाने में कवरेज के लिए पहुंची मीडिया को धकियाते हुए पुलिस।[/caption]
[caption id="attachment_830112" align="alignnone" width="897"]
तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा और कोतवाली पुलिस प्रभारी के बीच जमकर बहस हुई। शैलेंद्र पुलिस पर आठ साल के बेटे से नहीं मिलने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस परिजन के साथ बेटे को भी साथ में थाने ले आई थी।[/caption]
[caption id="attachment_830114" align="alignnone" width="909"]
सीएसपी ख्याति मिश्रा के पिता नागेंद्र मिश्रा ने कहा-पुलिस ने उनके साथ मारपीट की।[/caption]
[caption id="attachment_830116" align="alignnone" width="921"]
परिजन को पकड़कर लाई कोतवाली पुलिस ने थाने में इस तरह देर रात तक बंद रखा।[/caption]
अब एसपी अभिजीत रंजन के बारे में जानें
एसपी अभिजीत रंजन करीब तीन साल से कटनी में पदस्थ हैं। उनकी पत्नी जबलपुर हाईकोर्ट में वकील हैं। दोनों के दो बच्चे हैं। एसपी अभिजीत रंजन पर सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, एसपी ने सभी आरोपों का सिरे से खारिज कर दिया है। इस सब के बावजूद यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा में है। खास तौर से प्रशासनिक और सियासी हलकों में इसे काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। इसे शांत करने के अंदरुनी प्रयास भी तेज हो गए हैं। पुलिस मुख्यालय और वल्लभ भवन के आला अफसर भी एक्टिव हो गए हैं। संभावना है कि मामला जल्द नहीं निपटा तो संबंधित अफसरों को बदला भी जा सकता है। वैसे भी तबादलों को सीजन चल रहा है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP News: मध्यप्रदेश के 7000 किसानों की सम्मान निधि रुकेगी, 604 किसानों पर FIR, जानें सरकार ने क्यों लिया ये फैसला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Kisan-Samman-Nidhi.webp)
MP Kisan Samman Nidhi: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 7000 किसानों को सम्मान निधि और फसल पर मिलने वाला समर्थन मूल्य न देने का फैसला किया है। इसकी वजह इन किसानों द्वारा खेत में नरवाई जलाना बताया जा रहा है। साथ ही इनमें से 604 किसानों पर एफआईआर भी हो चुकी है और जुर्माना भी लगाया जा चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें