हाइलाइट्स
- दमोह में शिक्षक के साथ लूट
- वारदात के बाद शिक्षक को जिंदा जलाया
- जांच में जुटी पुलिस
Teacher burnt alive :मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने शिक्षक से लूटपाट कर उसे जिंदा जला दिया। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान शिक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के रूप में हुई है।
घटना हटा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, शिक्षक राजेश त्रिपाठी हटा से अपने गांव सुनवाहा जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक पंचर हो गई थी, जिसे वे किसी तरह चलाकर आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और उनके पास मौजूद बैग से करीब चार लाख रुपये नकद लूट लिए।
सबूत मिटाने के लिए शिक्षक पर डाला पेट्रोल
लूट के बाद बदमाशों ने वारदात के सबूत मिटाने के लिए शिक्षक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे राजेश ने किसी तरह अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। जब परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, तब तक वे बुरी तरह जल चुके थे और पानी मांग रहे थे। परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजेश त्रिपाठी के भाई के अनुसार, वे अपने पैतृक गांव सुनवाहा में स्थित जमीन के सिलसिले में जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में मॉक ड्रिल में घायल जवानों को देखने के लिए सीएम मोहन यादव पहुंचे बंसल हॉस्पिटल