Advertisment

MP Tahsildar Family Dispute: एसडीओपी- दासी बनाकर रखना चाहता हैं पति, तहसीलदार- मैं परिवार बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं

Madhya Pradesh Damoh Tahsildar Family Dispute Case Update: दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा, उनकी पत्नी एसडीओपी ख्याति मिश्रा और कटनी एसपी रहे और अब पुलिस मुख्यालय में अटैच आईजी अभिजीत रंजन का विवाद अब तक नहीं थमा है। इस मामले में पत्नी एसडीओपी ख्याति मिश्रा और तहसीलदार पति शैलेंद्र शर्मा ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh Damoh Tehsildar Family Dispute Case Update

Madhya Pradesh Damoh Tehsildar Family Dispute Case Update

हाइलाइट्स

  • SDOP-तहसीलदार एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर आए सामने
  • SDOP का ससुराल सहित मायके वालों पर षडयंत्र का आरोप
  • तहसीलदार ने कटनी SP की धमकी भरी रिकॉर्डिंग DGP को दी
Advertisment

Madhya Pradesh Damoh Tahsildar Family Dispute Case Update: दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा (Damoh Tahsildar Shailendra Bihari Sharma), उनकी पत्नी एसडीओपी ख्याति मिश्रा (wife SDOP Khyati Mishra) और कटनी एसपी रहे और अब पुलिस मुख्यालय में अटैच IG अभिजीत रंजन (Katni SP And IG Abhijeet Ranjan) का विवाद अब तक नहीं थमा है। इस मामले में पत्नी SDOP ख्याति मिश्रा और तहसीलदार पति शैलेंद्र शर्मा ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।

विवाद बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कटनी SP अभिजीत रंजन को आईजी के रूप में पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया है। एसडीओपी पत्नी ख्याति मिश्रा ने कहा कि उनका निचली पोस्ट पर होना और मेरा ऊंची पोस्ट पर होना और उनकी ऐसी मानसिक स्थिति विवाद का कारण है। उसने मेरा करियर खत्म करने की पूरी कोशीश की। मेरी नौकरी छुड़वाकर अपनी दासी बनाकर रखना चाहता है। वह बर्खास्त कराने तक की धमकी देता है।

एक्शन नहीं तो सामूहिक आत्महत्या करूंगा

तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कहा वह सिर्फ उतना ही बोलती हैं, जितना अभिजीत बोलते हैं। यानी जुबान ख्याति की होती है, लेकिन शब्द अभिजीत के होते हैं। मैं उसे तलाक नहीं दूंगा। मैं परिवार बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं। अगर इस पर एक्शन नहीं हुआ तो परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या कर लेंगे।

Advertisment

उम्र में मुझसे 13 साल बड़े हैं पति

एसडीओपी ख्याति मिश्रा ने बताया 2014 में शैलेंद्र से शादी हुई। वे उम्र में ख्याति से 13 साल बड़े हैं। 2016 में MPPSC में पति शैलेंद्र का नायब तहसीलदार, जेठ नीलेश शर्मा का SDM और मेरा DSP के पद चयन हुआ था। वे इस बात से कुंठाग्रस्त हैं कि मैं उनसे बड़ी पोस्टर पर हूं। चयन के बाद से एक भी दिन सामान्य नहीं रहा। छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करते हैं।

उनके खुद के अवैध संबंध है, जांच करवाएं

कुछ ही दिन पहले मेरा ट्रांसफर अमरपाटन हुआ है। मेरे पति का कहना है कि यह पोस्टिंग मैंने करवाई है। वो मुझ पर शक करता है। जबकि उनके खुद के अवैध संबंध है। वे अपने कार्यक्षेत्र पर मौजूद नहीं रहते। उनकी जांच होना चाहिए। वे पहले अपने गिरेबां में झांके। मुझसे कहते हैं कि तुम्हें कहीं का नहीं छोडूंगा। मैं बुरी हूं तो छोड़ दे।

मेरे खिलाफ ससुराल-मायके वाले षडयंत्र कर रहे

मेरे ससुराल और मायके वाले भी चाहते हैं कि मैं यह पुलिस की नौकरी छोड़ दूं। वह यह बात कई बार कह चुके हैं। उनके साथ मिलकर मेरे खिलाफ यह षडयंत्र रचा है। वह चाहता है कि मैं घर में बैठी रहूं। किसी से बात नहीं करूं।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: MP CM Action Against IPS: कटनी, दतिया के एसपी और आईजी-डीआईजी चंबल रेंज हटाए गए, 10 आईपीएस के ट्रांसफर

पत्नी की पुलिस की नौकरी से दिक्कत नहीं

तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा ने कहा एसपी अभिजीत रंजन और ख्याति की प्लानिंग थी कि कट्टा या दूसरी चीज रखवाकर मुझपर केस दर्ज कराया जाए। पत्नी द्वारा लगाया मारपीट का आरोप झूठा है। पुलिस की नौकरी से दिक्कत नहीं है। नौकरी तो शादी के बाद लगी है। वह गुमराह कर रही है। अभिजीत रंजन द्वारा 8 से 10 महीने से शिकायतें की जा रही हैं। वह हम लोगों की हत्या करवाना चाहते हैं।

SP की डेढ़ घंटे की रिकॉर्डिंग डीजीपी को दी

तहसीलदार ने बताया कि अभिजीत रंजन की धमकी भरी डेढ़ घंटे की रिकॉर्डिंग डीजीपी को दी है। कोई पराया मेरी बुराई करे और पत्नी की तारीफ कर रहा है। यह किसे अच्छा लगेगा। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। जो एसपी बोलेंगे, वह ख्याति करेगी। ख्याति जो बोलती है, वह शब्द एसपी के होते है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

तहसीलदार-सीएसपी फैमिली विवाद: CSP ख्याति बोलीं-पति जान से मारना चाहता है, शैलेंद्र ने कहा-कटनी SP हत्या करवाना चाहते हैं

Tehsildar CSP Family Dispute

Tahsildar CSP Family Dispute: दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनकी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार, 31 मई को कटनी में सीएसपी ख्याति के बंगले पर सुलह के बजाय नया बखेड़ा खड़ा हो गया। मामला थाने पहुंचा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews DamohNews DamohTahsildar FamilyDispute SDOPWifeKatni SPAbhijitRanjan TahsildarFamilyDispute MadhyaPradeshDamoh TehsildarFamilyDisputeCaseUpdate KhyatiMishra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें